ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
ॐ विश्वं विष्णु: वषट्कारो भूत-भव्य-भवत-प्रभुः ।
भूत-कृत भूत-भृत भावो भूतात्मा भूतभावनः ।। 1 ।।
पूतात्मा परमात्मा च मुक्तानां परमं गतिः।
अव्ययः पुरुष साक्षी क्षेत्रज्ञो अक्षर एव च ।। 2 ।।
योगो योग-विदां नेता प्रधान-पुरुषेश्वरः ।
नारसिंह-वपुः श्रीमान केशवः पुरुषोत्तमः ।। 3 ।।
सर्वः शर्वः शिवः स्थाणु: भूतादि: निधि: अव्ययः ।
संभवो भावनो भर्ता प्रभवः प्रभु: ईश्वरः ।। 4 ।।
स्वयंभूः शम्भु: आदित्यः पुष्कराक्षो महास्वनः ।
अनादि-निधनो धाता विधाता धातुरुत्तमः ।। 5 ।।
अप्रमेयो हृषीकेशः पद्मनाभो-अमरप्रभुः ।
विश्वकर्मा मनुस्त्वष्टा स्थविष्ठः स्थविरो ध्रुवः ।। 6 ।।
अग्राह्यः शाश्वतः कृष्णो लोहिताक्षः प्रतर्दनः ।
प्रभूतः त्रिककुब-धाम पवित्रं मंगलं परं ।। 7।।
ईशानः प्राणदः प्राणो ज्येष्ठः श्रेष्ठः प्रजापतिः ।
हिरण्य-गर्भो भू-गर्भो माधवो मधुसूदनः ।। 8 ।।
ईश्वरो विक्रमी धन्वी मेधावी विक्रमः क्रमः ।
अनुत्तमो दुराधर्षः कृतज्ञः कृति: आत्मवान ।। 9 ।।
सुरेशः शरणं शर्म विश्व-रेताः प्रजा-भवः ।
अहः संवत्सरो व्यालः प्रत्ययः सर्वदर्शनः ।। 10 ।।
अजः सर्वेश्वरः सिद्धः सिद्धिः सर्वादि: अच्युतः ।
वृषाकपि: अमेयात्मा सर्व-योग-विनिःसृतः ।। 11 ।।
वसु:वसुमनाः सत्यः समात्मा संमितः समः ।
अमोघः पुण्डरीकाक्षो वृषकर्मा वृषाकृतिः ।। 12 ।।
रुद्रो बहु-शिरा बभ्रु: विश्वयोनिः शुचि-श्रवाः ।
अमृतः शाश्वतः स्थाणु: वरारोहो महातपाः ।। 13 ।।
सर्वगः सर्वविद्-भानु:विष्वक-सेनो जनार्दनः ।
वेदो वेदविद-अव्यंगो वेदांगो वेदवित् कविः ।। 14 ।।
लोकाध्यक्षः सुराध्यक्षो धर्माध्यक्षः कृता-कृतः ।
चतुरात्मा चतुर्व्यूह:-चतुर्दंष्ट्र:-चतुर्भुजः ।। 15 ।।
भ्राजिष्णु भोजनं भोक्ता सहिष्णु: जगदादिजः ।
अनघो विजयो जेता विश्वयोनिः पुनर्वसुः ।। 16 ।।
उपेंद्रो वामनः प्रांशु: अमोघः शुचि: ऊर्जितः ।
अतींद्रः संग्रहः सर्गो धृतात्मा नियमो यमः ।। 17 ।।
वेद्यो वैद्यः सदायोगी वीरहा माधवो मधुः।
अति-इंद्रियो महामायो महोत्साहो महाबलः ।। 18 ।।
महाबुद्धि: महा-वीर्यो महा-शक्ति: महा-द्युतिः।
अनिर्देश्य-वपुः श्रीमान अमेयात्मा महाद्रि-धृक ।। 19 ।।
महेष्वासो महीभर्ता श्रीनिवासः सतां गतिः ।
अनिरुद्धः सुरानंदो गोविंदो गोविदां-पतिः ।। 20 ।।
मरीचि:दमनो हंसः सुपर्णो भुजगोत्तमः ।
हिरण्यनाभः सुतपाः पद्मनाभः प्रजापतिः ।। 21 ।।
अमृत्युः सर्व-दृक् सिंहः सन-धाता संधिमान स्थिरः ।
अजो दुर्मर्षणः शास्ता विश्रुतात्मा सुरारिहा ।। 22 ।।
गुरुःगुरुतमो धामः सत्यः सत्य-पराक्रमः ।
निमिषो-अ-निमिषः स्रग्वी वाचस्पति: उदार-धीः ।। 23 ।।
अग्रणी: ग्रामणीः श्रीमान न्यायो नेता समीरणः ।
सहस्र-मूर्धा विश्वात्मा सहस्राक्षः सहस्रपात ।। 24 ।।
आवर्तनो निवृत्तात्मा संवृतः सं-प्रमर्दनः ।
अहः संवर्तको वह्निः अनिलो धरणीधरः ।। 25 ।।
सुप्रसादः प्रसन्नात्मा विश्वधृक्-विश्वभुक्-विभुः ।
सत्कर्ता सकृतः साधु: जह्नु:-नारायणो नरः ।। 26 ।।
असंख्येयो-अप्रमेयात्मा विशिष्टः शिष्ट-कृत्-शुचिः ।
सिद्धार्थः सिद्धसंकल्पः सिद्धिदः सिद्धिसाधनः ।। 27।।
वृषाही वृषभो विष्णु: वृषपर्वा वृषोदरः ।
वर्धनो वर्धमानश्च विविक्तः श्रुति-सागरः ।। 28 ।।
सुभुजो दुर्धरो वाग्मी महेंद्रो वसुदो वसुः ।
नैक-रूपो बृहद-रूपः शिपिविष्टः प्रकाशनः ।। 29 ।।
ओज: तेजो-द्युतिधरः प्रकाश-आत्मा प्रतापनः ।
ऋद्धः स्पष्टाक्षरो मंत्र:चंद्रांशु: भास्कर-द्युतिः ।। 30 ।।
अमृतांशूद्भवो भानुः शशबिंदुः सुरेश्वरः ।
औषधं जगतः सेतुः सत्य-धर्म-पराक्रमः ।। 31 ।।
भूत-भव्य-भवत्-नाथः पवनः पावनो-अनलः ।
कामहा कामकृत-कांतः कामः कामप्रदः प्रभुः ।। 32 ।।
युगादि-कृत युगावर्तो नैकमायो महाशनः ।
अदृश्यो व्यक्तरूपश्च सहस्रजित्-अनंतजित ।। 33 ।।
इष्टो विशिष्टः शिष्टेष्टः शिखंडी नहुषो वृषः ।
क्रोधहा क्रोधकृत कर्ता विश्वबाहु: महीधरः ।। 34 ।।
अच्युतः प्रथितः प्राणः प्राणदो वासवानुजः ।
अपाम निधिरधिष्टानम् अप्रमत्तः प्रतिष्ठितः ।। 35 ।।
स्कन्दः स्कन्द-धरो धुर्यो वरदो वायुवाहनः ।
वासुदेवो बृहद भानु: आदिदेवः पुरंदरः ।। 36 ।।
अशोक: तारण: तारः शूरः शौरि: जनेश्वर: ।
अनुकूलः शतावर्तः पद्मी पद्मनिभेक्षणः ।। 37 ।।
पद्मनाभो-अरविंदाक्षः पद्मगर्भः शरीरभृत ।
महर्धि-ऋद्धो वृद्धात्मा महाक्षो गरुड़ध्वजः ।। 38 ।।
अतुलः शरभो भीमः समयज्ञो हविर्हरिः ।
सर्वलक्षण लक्षण्यो लक्ष्मीवान समितिंजयः ।। 39 ।।
विक्षरो रोहितो मार्गो हेतु: दामोदरः सहः ।
महीधरो महाभागो वेगवान-अमिताशनः ।। 40 ।।
उद्भवः क्षोभणो देवः श्रीगर्भः परमेश्वरः ।
करणं कारणं कर्ता विकर्ता गहनो गुहः ।। 41 ।।
व्यवसायो व्यवस्थानः संस्थानः स्थानदो-ध्रुवः ।
परर्रद्वि परमस्पष्टः तुष्टः पुष्टः शुभेक्षणः ।। 42 ।।
रामो विरामो विरजो मार्गो नेयो नयो-अनयः ।
वीरः शक्तिमतां श्रेष्ठ: धर्मो धर्मविदुत्तमः ।। 43 ।।
वैकुंठः पुरुषः प्राणः प्राणदः प्रणवः पृथुः ।
हिरण्यगर्भः शत्रुघ्नो व्याप्तो वायुरधोक्षजः ।। 44।।
ऋतुः सुदर्शनः कालः परमेष्ठी परिग्रहः ।
उग्रः संवत्सरो दक्षो विश्रामो विश्व-दक्षिणः ।। 45 ।।
विस्तारः स्थावर: स्थाणुः प्रमाणं बीजमव्ययम ।
अर्थो अनर्थो महाकोशो महाभोगो महाधनः ।। 46 ।।
अनिर्विण्णः स्थविष्ठो-अभूर्धर्म-यूपो महा-मखः ।
नक्षत्रनेमि: नक्षत्री क्षमः क्षामः समीहनः ।। 47 ।।
यज्ञ इज्यो महेज्यश्च क्रतुः सत्रं सतां गतिः ।
सर्वदर्शी विमुक्तात्मा सर्वज्ञो ज्ञानमुत्तमं ।। 48 ।।
सुव्रतः सुमुखः सूक्ष्मः सुघोषः सुखदः सुहृत ।
मनोहरो जित-क्रोधो वीरबाहुर्विदारणः ।। 49 ।।
स्वापनः स्ववशो व्यापी नैकात्मा नैककर्मकृत ।
वत्सरो वत्सलो वत्सी रत्नगर्भो धनेश्वरः ।। 50 ।।
धर्मगुब धर्मकृद धर्मी सदसत्क्षरं-अक्षरं ।
अविज्ञाता सहस्त्रांशु: विधाता कृतलक्षणः ।। 51 ।।
गभस्तिनेमिः सत्त्वस्थः सिंहो भूतमहेश्वरः ।
आदिदेवो महादेवो देवेशो देवभृद गुरुः ।। 52 ।।
उत्तरो गोपतिर्गोप्ता ज्ञानगम्यः पुरातनः ।
शरीर भूतभृद्भोक्ता कपींद्रो भूरिदक्षिणः ।। 53 ।।
सोमपो-अमृतपः सोमः पुरुजित पुरुसत्तमः ।
विनयो जयः सत्यसंधो दाशार्हः सात्वतां पतिः ।। 54 ।।
जीवो विनयिता-साक्षी मुकुंदो-अमितविक्रमः ।
अम्भोनिधिरनंतात्मा महोदधिशयो-अंतकः ।। 55 ।।
अजो महार्हः स्वाभाव्यो जितामित्रः प्रमोदनः ।
आनंदो नंदनो नंदः सत्यधर्मा त्रिविक्रमः ।। 56 ।।
महर्षिः कपिलाचार्यः कृतज्ञो मेदिनीपतिः ।
त्रिपदस्त्रिदशाध्यक्षो महाश्रृंगः कृतांतकृत ।। 57 ।।
महावराहो गोविंदः सुषेणः कनकांगदी ।
गुह्यो गंभीरो गहनो गुप्तश्चक्र-गदाधरः ।। 58 ।।
वेधाः स्वांगोऽजितः कृष्णो दृढः संकर्षणो-अच्युतः ।
वरूणो वारुणो वृक्षः पुष्कराक्षो महामनाः ।। 59 ।।
भगवान भगहानंदी वनमाली हलायुधः ।
आदित्यो ज्योतिरादित्यः सहिष्णु:-गतिसत्तमः ।। 60 ।।
सुधन्वा खण्डपरशुर्दारुणो द्रविणप्रदः ।
दिवि:स्पृक् सर्वदृक व्यासो वाचस्पति:अयोनिजः ।। 61 ।।
त्रिसामा सामगः साम निर्वाणं भेषजं भिषक ।
संन्यासकृत्-छमः शांतो निष्ठा शांतिः परायणम ।। 62 ।।
शुभांगः शांतिदः स्रष्टा कुमुदः कुवलेशयः ।
गोहितो गोपतिर्गोप्ता वृषभाक्षो वृषप्रियः ।। 63 ।।
अनिवर्ती निवृत्तात्मा संक्षेप्ता क्षेमकृत्-शिवः ।
श्रीवत्सवक्षाः श्रीवासः श्रीपतिः श्रीमतां वरः ।। 64 ।।
श्रीदः श्रीशः श्रीनिवासः श्रीनिधिः श्रीविभावनः ।
श्रीधरः श्रीकरः श्रेयः श्रीमान्-लोकत्रयाश्रयः ।। 65 ।।
स्वक्षः स्वंगः शतानंदो नंदिर्ज्योतिर्गणेश्वर: ।
विजितात्मा विधेयात्मा सत्कीर्तिश्छिन्नसंशयः ।। 66 ।।
उदीर्णः सर्वत:चक्षुरनीशः शाश्वतस्थिरः ।
भूशयो भूषणो भूतिर्विशोकः शोकनाशनः ।। 67 ।।
अर्चिष्मानर्चितः कुंभो विशुद्धात्मा विशोधनः ।
अनिरुद्धोऽप्रतिरथः प्रद्युम्नोऽमितविक्रमः ।। 68 ।।
कालनेमिनिहा वीरः शौरिः शूरजनेश्वरः ।
त्रिलोकात्मा त्रिलोकेशः केशवः केशिहा हरिः ।। 69 ।।
कामदेवः कामपालः कामी कांतः कृतागमः ।
अनिर्देश्यवपुर्विष्णु: वीरोअनंतो धनंजयः ।। 70 ।।
ब्रह्मण्यो ब्रह्मकृत् ब्रह्मा ब्रह्म ब्रह्मविवर्धनः ।
ब्रह्मविद ब्राह्मणो ब्रह्मी ब्रह्मज्ञो ब्राह्मणप्रियः ।। 71 ।।
महाक्रमो महाकर्मा महातेजा महोरगः ।
महाक्रतुर्महायज्वा महायज्ञो महाहविः ।। 72 ।।
स्तव्यः स्तवप्रियः स्तोत्रं स्तुतिः स्तोता रणप्रियः ।
पूर्णः पूरयिता पुण्यः पुण्यकीर्तिरनामयः ।। 73 ।।
मनोजवस्तीर्थकरो वसुरेता वसुप्रदः ।
वसुप्रदो वासुदेवो वसुर्वसुमना हविः ।। 74 ।।
सद्गतिः सकृतिः सत्ता सद्भूतिः सत्परायणः ।
शूरसेनो यदुश्रेष्ठः सन्निवासः सुयामुनः ।। 75 ।।
भूतावासो वासुदेवः सर्वासुनिलयो-अनलः ।
दर्पहा दर्पदो दृप्तो दुर्धरो-अथापराजितः ।। 76 ।।
विश्वमूर्तिमहार्मूर्ति:दीप्तमूर्ति: अमूर्तिमान ।
अनेकमूर्तिरव्यक्तः शतमूर्तिः शताननः ।। 77 ।।
एको नैकः सवः कः किं यत-तत-पद्मनुत्तमम ।
लोकबंधु: लोकनाथो माधवो भक्तवत्सलः ।। 78 ।।
सुवर्णोवर्णो हेमांगो वरांग: चंदनांगदी ।
वीरहा विषमः शून्यो घृताशीरऽचलश्चलः ।। 79 ।।
अमानी मानदो मान्यो लोकस्वामी त्रिलोकधृक ।
सुमेधा मेधजो धन्यः सत्यमेधा धराधरः ।। 80 ।।
तेजोवृषो द्युतिधरः सर्वशस्त्रभृतां वरः ।
प्रग्रहो निग्रहो व्यग्रो नैकश्रृंगो गदाग्रजः ।। 81 ।।
चतुर्मूर्ति: चतुर्बाहु:श्चतुर्व्यूह:चतुर्गतिः ।
चतुरात्मा चतुर्भाव:चतुर्वेदविदेकपात ।। 82 ।।
समावर्तो-अनिवृत्तात्मा दुर्जयो दुरतिक्रमः ।
दुर्लभो दुर्गमो दुर्गो दुरावासो दुरारिहा ।। 83 ।।
शुभांगो लोकसारंगः सुतंतुस्तंतुवर्धनः ।
इंद्रकर्मा महाकर्मा कृतकर्मा कृतागमः ।। 84 ।।
उद्भवः सुंदरः सुंदो रत्ननाभः सुलोचनः ।
अर्को वाजसनः श्रृंगी जयंतः सर्वविज-जयी ।। 85 ।।
सुवर्णबिंदुरक्षोभ्यः सर्ववागीश्वरेश्वरः ।
महाह्रदो महागर्तो महाभूतो महानिधः ।। 86 ।।
कुमुदः कुंदरः कुंदः पर्जन्यः पावनो-अनिलः ।
अमृतांशो-अमृतवपुः सर्वज्ञः सर्वतोमुखः ।। 87 ।।
सुलभः सुव्रतः सिद्धः शत्रुजिच्छत्रुतापनः ।
न्यग्रोधो औदुंबरो-अश्वत्थ:चाणूरांध्रनिषूदनः ।। 88 ।।
सहस्रार्चिः सप्तजिव्हः सप्तैधाः सप्तवाहनः ।
अमूर्तिरनघो-अचिंत्यो भयकृत्-भयनाशनः ।। 89 ।।
अणु:बृहत कृशः स्थूलो गुणभृन्निर्गुणो महान् ।
अधृतः स्वधृतः स्वास्यः प्राग्वंशो वंशवर्धनः ।। 90 ।।
भारभृत्-कथितो योगी योगीशः सर्वकामदः ।
आश्रमः श्रमणः क्षामः सुपर्णो वायुवाहनः ।। 91 ।।
धनुर्धरो धनुर्वेदो दंडो दमयिता दमः ।
अपराजितः सर्वसहो नियंता नियमो यमः ।। 92 ।।
सत्त्ववान सात्त्विकः सत्यः सत्यधर्मपरायणः ।
अभिप्रायः प्रियार्हो-अर्हः प्रियकृत-प्रीतिवर्धनः ।। 93 ।।
विहायसगतिर्ज्योतिः सुरुचिर्हुतभुग विभुः ।
रविर्विरोचनः सूर्यः सविता रविलोचनः ।। 94 ।।
अनंतो हुतभुग्भोक्ता सुखदो नैकजोऽग्रजः ।
अनिर्विण्णः सदामर्षी लोकधिष्ठानमद्भुतः ।। 95।।
सनात्-सनातनतमः कपिलः कपिरव्ययः ।
स्वस्तिदः स्वस्तिकृत स्वस्ति स्वस्तिभुक स्वस्तिदक्षिणः ।। 96 ।।
अरौद्रः कुंडली चक्री विक्रम्यूर्जितशासनः ।
शब्दातिगः शब्दसहः शिशिरः शर्वरीकरः ।। 97 ।।
अक्रूरः पेशलो दक्षो दक्षिणः क्षमिणां वरः ।
विद्वत्तमो वीतभयः पुण्यश्रवणकीर्तनः ।। 98 ।।
उत्तारणो दुष्कृतिहा पुण्यो दुःस्वप्ननाशनः ।
वीरहा रक्षणः संतो जीवनः पर्यवस्थितः ।। 99 ।।
अनंतरूपो-अनंतश्री: जितमन्यु: भयापहः ।
चतुरश्रो गंभीरात्मा विदिशो व्यादिशो दिशः ।। 100 ।।
अनादिर्भूर्भुवो लक्ष्मी: सुवीरो रुचिरांगदः ।
जननो जनजन्मादि: भीमो भीमपराक्रमः ।। 101 ।।
आधारनिलयो-धाता पुष्पहासः प्रजागरः ।
ऊर्ध्वगः सत्पथाचारः प्राणदः प्रणवः पणः ।। 102 ।।
प्रमाणं प्राणनिलयः प्राणभृत प्राणजीवनः ।
तत्त्वं तत्त्वविदेकात्मा जन्ममृत्यु जरातिगः ।। 103 ।।
भूर्भवः स्वस्तरुस्तारः सविता प्रपितामहः ।
यज्ञो यज्ञपतिर्यज्वा यज्ञांगो यज्ञवाहनः ।। 104 ।।
यज्ञभृत्-यज्ञकृत्-यज्ञी यज्ञभुक्-यज्ञसाधनः ।
यज्ञान्तकृत-यज्ञगुह्यमन्नमन्नाद एव च ।। 105 ।।
आत्मयोनिः स्वयंजातो वैखानः सामगायनः ।
देवकीनंदनः स्रष्टा क्षितीशः पापनाशनः ।। 106 ।।
शंखभृन्नंदकी चक्री शार्ङ्गधन्वा गदाधरः ।
रथांगपाणिरक्षोभ्यः सर्वप्रहरणायुधः ।। 107 ।।
सर्वप्रहरणायुध ॐ नमः इति।
वनमालि गदी शार्ङ्गी शंखी चक्री च नंदकी ।
श्रीमान् नारायणो विष्णु: वासुदेवोअभिरक्षतु ।
भगवान श्री विष्णु के 1000 नामों की सूची अनुवाद सहित
(1) विश्वम् : जो स्वयं में ब्रह्मांड हो जो हर जगह विद्यमान हो
(2) विष्णुः जो हर जगह विद्यमान हो
(3) वषट्कारः जिसका यज्ञ और आहुतियों के समय आवाहन किया जाता हो
(4) भूतभव्यभवत्प्रभुः भूत, वर्तमान और भविष्य का स्वामी
(5) भूतकृत् : सब जीवों का निर्माता
(6) भूतभृत् : सब जीवों का पालनकर्ता
(7) भावः भावना
(8) भूतात्मा: सब जीवों का परमात्मा
(9) भूतभावनःसब जीवों उत्पत्ति और पालना का आधार
(10) पूतात्मा: अत्यंत पवित्र सुगंधियों वाला
(11) परमात्मा: परम आत्मा
(12) मुक्तानां परमा गतिः: सभी आत्माओं के लिए पहुँचने वाला अंतिम लक्ष्य
(13) अव्ययः अविनाशी
(14) पुरुषः पुरुषोत्तम
(15) साक्षी : बिना किसी व्यवधान के अपने स्वरुपभूत ज्ञान से सब कुछ देखने वाला
(16) क्षेत्रज्ञः क्षेत्र अर्थात शरीर; शरीर को जानने वाला
(17) अक्षरः कभी क्षीण न होने वाला
(18) योगः जिसे योग द्वारा पाया जा सके
(19) योगविदां : नेता योग को जानने वाले योगवेत्ताओं का नेता
(20) प्रधानपुरुषेश्वरः प्रधान अर्थात प्रकृति; पुरुष अर्थात जीव; इन दोनों का स्वामी
(21) नारसिंहवपुः नर और सिंह दोनों के अवयव जिसमे दिखाई दें ऐसे शरीर वाला
(22) श्रीमान् : जिसके वक्ष स्थल में सदा श्री बसती हैं
(23) केशवः जिसके केश सुन्दर हों
(24) पुरुषोत्तमः पुरुषों में उत्तम
(25) सर्वः सर्वदा सब कुछ जानने वाला
(26) शर्वः विनाशकारी या पवित्र
(27) शिवः सदा शुद्ध
(28) स्थाणुः स्थिर सत्य
(29) भूतादिः पंच तत्वों के आधार
(30) निधिरव्ययः अविनाशी निधि
(31) सम्भवः अपनी इच्छा से उत्पन्न होने वाले
(32) भावनः समस्त भोक्ताओं के फलों को उत्पन्न करने वाले
(33) भर्ता : समस्त संसार का पालन करने वाले
(34) प्रभवः पंच महाभूतों को उत्पन्न करने वाले
(35) प्रभुः सर्वशक्तिमान भगवान्
(36) ईश्वरः जो बिना किसी के सहायता के कुछ भी कर पाए
(37) स्वयम्भूः जो सबके ऊपर है और स्वयं होते हैं
(38) शम्भुः भक्तों के लिए सुख की भावना की उत्पत्ति करने वाले हैं
(39) आदित्यः अदिति के पुत्र (वामन)
(40) पुष्कराक्षः जिनके नेत्र पुष्कर (कमल) समान हैं
(41) महास्वनः अति महान स्वर या घोष वाले
(42) अनादि-निधनः जिनका आदि और निधन दोनों ही नहीं हैं
(43) धाता : शेषनाग के रूप में विश्व को धारण करने वाले
(44) विधाता : कर्म और उसके फलों की रचना करने वाले
(45) धातुरुत्तमः अनंतादि अथवा सबको धारण करने वाले हैं
(46) अप्रमेयः जिन्हे जाना न जा सके
(47) हृषीकेशः इन्द्रियों के स्वामी
(48) पद्मनाभः जिसकी नाभि में जगत का कारण रूप पद्म स्थित है
(49) अमरप्रभुः देवता जो अमर हैं उनके स्वामी
(50) विश्वकर्मा : विश्व जिसका कर्म अर्थात क्रिया है
(51) मनुः मनन करने वाले
(52) त्वष्टा : संहार के समय सब प्राणियों को क्षीण करने वाले
(53) स्थविष्ठः अतिशय स्थूल
(54) स्थविरो ध्रुवः प्राचीन एवं स्थिर
(55) अग्राह्यः जो कर्मेन्द्रियों द्वारा ग्रहण नहीं किये जा सकते
(56) शाश्वतः जो सब काल में हो
(57) कृष्णः जिसका वर्ण श्याम हो
(58) लोहिताक्षः जिनके नेत्र लाल हों
(59) प्रतर्दनः जो प्रलयकाल में प्राणियों का संहार करते हैं
(60) प्रभूतस् : जो ज्ञान, ऐश्वर्य आदि गुणों से संपन्न हैं
(61) त्रिकाकुब्धाम : ऊपर, नीचे और मध्य तीनो दिशाओं के धाम हैं
(62) पवित्रम् : जो पवित्र करे
(63) मंगलं-परम् : जो सबसे उत्तम है और समस्त अशुभों को दूर करता है
(64) ईशानः सर्वभूतों के नियंता
(65) प्राणः जो सदा जीवित है
(67) ज्येष्ठः सबसे अधिक वृद्ध या या बड़ा
(68) श्रेष्ठः सबसे प्रशंसनीय
(69) प्रजापतिः ईश्वररूप से सब प्रजाओं के पति
(70) हिरण्यगर्भः ब्रह्माण्डरूप अंडे के भीतर व्याप्त होने वाले
(71) भूगर्भः पृश्वी जिनके गर्भ में स्थित है
(72) माधवः माँ अर्थात लक्ष्मी के धव अर्थात पति
(73) मधुसूदनः मधु नामक दैत्य को मारने वाले
(74) ईश्वरः सर्वशक्तिमान
(75) विक्रमः शूरवीर
(76) धन्वी धनुष धारण करने वाला
(77) मेधावी बहुत से ग्रंथों को धारण करने के सामर्थ्य वाला
(78) विक्रमः जगत को लांघ जाने वाला या गरुड़ पक्षी द्वारा गमन करने वाला
(79) क्रमः क्रमण (लांघना, दौड़ना ) करने वाला या क्रम (विस्तार) वाला
(80) अनुत्तमः जिससे उत्तम और कोई न हो
(81) दुराधर्षः जो दैत्यादिकों से दबाया न जा सके
(82) कृतज्ञः प्राणियों के किये हुए पाप पुण्यों को जानने वाले
(83) कृतिः सर्वात्मक
(84) आत्मवान् अपनी ही महिमा में स्थित होने वाले
(85) सुरेशः देवताओं के ईश
(86) शरणम् : दीनों का दुःख दूर करने वाले
(87) शर्म परमानन्दस्वरूप
(88) विश्वरेताः विश्व के कारण
(89) प्रजाभवः जिनसे सम्पूर्ण प्रजा उत्पन्न होती है
(90) अहः प्रकाशस्वरूप
(91) संवत्सरः कालस्वरूप से स्थित हुए
(92) व्यालः व्याल (सर्प) के समान ग्रहण करने में न आ सकने वाले
(93) प्रत्ययः प्रतीति रूप होने के कारण
(94) सर्वदर्शनः सर्वरूप होने के कारण सभी के नेत्र हैं
(95) अजः अजन्मा
(96) सर्वेश्वरः ईश्वरों का भी ईश्वर
(97) सिद्धः नित्य सिद्ध
(98) सिद्धिः सबसे श्रेष्ठ
(99) सर्वादिः सर्व भूतों के आदि कारण
(100) अच्युतः अपनी स्वरुप शक्ति से च्युत न होने वाले
(101) वृषाकपिः वृष (धर्म) रूप और कपि (वराह) रूप
(102) अमेयात्मा : जिनके आत्मा का माप परिच्छेद न किया जा सके
(103) सर्वयोगविनिसृतः सम्पूर्ण संबंधों से रहित
(104) वसुः जो सब भूतों में बसते हैं और जिनमे सब भूत बसते हैं
(105) वसुमनाः जिनका मन प्रशस्त (श्रेष्ठ) है
(106) सत्यः सत्य स्वरुप
(107) समात्मा : जो राग द्वेषादि से दूर हैं
(108) सम्मितः समस्त पदार्थों से परिच्छिन्न
(109) समः सदा समस्त विकारों से रहित
(110) अमोघः जो स्मरण किये जाने पर सदा फल देते हैं
(111) पुण्डरीकाक्षः हृदयस्थ कमल में व्याप्त होते हैं
(112) वृषकर्मा : जिनके कर्म धर्मरूप हैं
(113) वृषाकृतिः जिन्होंने धर्म के लिए ही शरीर धारण किया है
(114) रुद्रः दुःख को दूर भगाने वाले
(115) बहुशिरः बहुत से सिरों वाले
(116) बभ्रुः लोकों का भरण करने वाले
(117) विश्वयोनिः विश्व के कारण
(118) शुचिश्रवाः जिनके नाम सुनने योग्य हैं
(119) अमृतः जिनका मृत अर्थात मरण नहीं होता
(120) शाश्वतः-स्थाणुः शाश्वत (नित्य) और स्थाणु (स्थिर)
(121) वरारोहः जिनका आरोह (गोद) वर (श्रेष्ठ) है
(122) महातपः जिनका तप महान है
(123) सर्वगः जो सर्वत्र व्याप्त है
(124) सर्वविद्भानुः जो सर्ववित् है और भानु भी है
(125) विष्वक्सेनः जिनके सामने कोई सेना नहीं टिक सकती
(126) जनार्दनः दुष्टजनों को नरकादि लोकों में भेजने वाले
(127) वेदः वेद रूप
(128) वेदविद् : वेद जानने वाले
(129) अव्यंगः जो किसी प्रकार ज्ञान से अधूरा न हो
(130) वेदांगः वेद जिनके अंगरूप हैं
(131) वेदविद् : वेदों को विचारने वाले
(132) कविः सबको देखने वाले
(133) लोकाध्यक्षः समस्त लोकों का निरीक्षण करने वाले
(134) सुराध्यक्षः सुरों (देवताओं) के अध्यक्ष
(135) धर्माध्यक्षः धर्म और अधर्म को साक्षात देखने वाले
(136) कृताकृतः कार्य रूप से कृत और कारणरूप से अकृत
(137) चतुरात्मा : चार पृथक विभूतियों वाले
(138)चतुर्व्यूहः चार व्यूहों वाले
(139) चतुर्दंष्ट्रः चार दाढ़ों या सींगों वाले
(140) चतुर्भुजः चार भुजाओं वाले
(141) भ्राजिष्णुः एकरस प्रकाशस्वरूप
(142) भोजनम् : प्रकृति रूप भोज्य माया
(143) भोक्ता : पुरुष रूप से प्रकृति को भोगने वाले
(144) सहिष्णुः दैत्यों को भी सहन करने वाले
(145) जगदादिजः जगत के आदि में उत्पन्न होने वाले
(146) अनघः जिनमे अघ (पाप) न हो
(147) विजयः ज्ञान, वैराग्य व् ऐश्वर्य से विश्व को जीतने वाले
(148) जेता : समस्त भूतों को जीतने वाले
(149) विश्वयोनिः विश्व और योनि दोनों वही हैं
(150) पुनर्वसुः बार बार शरीरों में बसने वाले
(151) उपेन्द्रः अनुजरूप से इंद्र के पास रहने वाले
(152) वामनः भली प्रकार भजने योग्य हैं
(153) प्रांशुः तीनो लोकों को लांघने के कारण प्रांशु (ऊंचे) हो गए
(154) अमोघः जिनकी चेष्टा मोघ (व्यर्थ) नहीं होती
(155) शुचिः स्मरण करने वालों को पवित्र करने वाले
(156) ऊर्जितः अत्यंत बलशाली
(157) अतीन्द्रः जो बल और ऐश्वर्य में इंद्र से भी आगे हो
(158) संग्रहः प्रलय के समय सबका संग्रह करने वाले
(159) सर्गः जगत रूप और जगत का कारण
(160) धृतात्मा : अपने स्वरुप को एक रूप से धारण करने वाले
(161) नियमः प्रजा को नियमित करने वाले
(162) यमः अन्तः करण में स्थित होकर नियमन करने वाले
(163) वेद्यः कल्याण की इच्छा वालों द्वारा जानने योग्य
(164) वैद्यः सब विद्याओं के जानने वाले
(165) सदायोगी : सदा प्रत्यक्ष रूप होने के कारण
(166) वीरहा : धर्म की रक्षा के लिए असुर योद्धाओं को मारते हैं
(167) माधवः विद्या के पति
(168) मधुः मधु (शहद) के समान प्रसन्नता उत्पन्न करने वाले
(169) अतीन्द्रियः इन्द्रियों से परे
(170) महामायः मायावियों के भी स्वामी
(171) महोत्साहः जगत की उत्पत्ति, स्थिति और प्रलय के लिए तत्पर रहने वाले
(172) महाबलः सर्वशक्तिमान
(173) महाबुद्धिः सर्वबुद्धिमान
(174) महावीर्यः संसार के उत्पत्ति की कारणरूप
(175) महाशक्तिः अति महान शक्ति और सामर्थ्य के स्वामी
(176) महाद्युतिः जिनकी बाह्य और अंतर दयुति (ज्योति) महान है
(177) अनिर्देश्यवपुः जिसे बताया न जा सके
(178) श्रीमान् : जिनमे श्री है
(179) अमेयात्मा : जिनकी आत्मा समस्त प्राणियों से अमेय(अनुमान न की जा सकने योग्य) है
(180) महाद्रिधृक् : मंदराचल और गोवर्धन पर्वतों को धारण करने वाले
(181) महेष्वासः जिनका धनुष महान है
(182) महीभर्ता : प्रलयकालीन जल में डूबी हुई पृथ्वी को धारण करने वाले
(183) श्रीनिवासः श्री के निवास स्थान
(184) सतां गतिः संतजनों के पुरुषार्थसाधन हेतु
(185) अनिरुद्धः प्रादुर्भाव के समय किसी से निरुद्ध न होने वाले
(186) सुरानन्दः सुरों (देवताओं) को आनंदित करने वाले
(187) गोविन्दः वाणी (गौ) को प्राप्त कराने वाले
(188) गोविदां-पतिः गौ (वाणी) पति
(189) मरीचिः तेजस्वियों के परम तेज
(190) दमनः राक्षसों का दमन करने वाले
(191) हंसः संसार भय को नष्ट करने वाले
(192) सुपर्णः धर्म और अधर्मरूप सुन्दर पंखों वाले
(193) भुजगोत्तमः भुजाओं से चलने वालों में उत्तम
(194) हिरण्यनाभः हिरण्य (स्वर्ण) के समान नाभि वाले
(195) सुतपाः सुन्दर तप करने वाले
(196) पद्मनाभः पद्म के समान सुन्दर नाभि वाले
(197) प्रजापतिः प्रजाओं के पिता
(198) अमृत्युः जिसकी मृत्यु न हो
(199) सर्वदृक् : प्राणियों के सब कर्म-अकर्मादि को देखने वाले
(200) सिंहः हनन करने वाले हैं
(201) सन्धाता : मनुष्यों को उनके कर्मों के फल देते हैं
(202) सन्धिमान् : फलों के भोगनेवाले हैं
(203) स्थिरः सदा एकरूप हैं
(204) अजः भक्तों के ह्रदय में रहने वाले और असुरों का संहार करने वाले
(205) दुर्मषणः दानवादिकों से सहन नहीं किये जा सकते
(206) शास्ता : श्रुति स्मृति से सबका अनुशासन करते हैं
(207) विश्रुतात्मा : सत्यज्ञानादि रूप आत्मा का विशेषरूप से श्रवण करने वाले
(208) सुरारिहा : सुरों (देवताओं) के शत्रुओं को मारने वाले
(209) गुरुः सब विद्याओं के उपदेष्टा और सबके जन्मदाता
(210) गुरुतमः ब्रह्मा आदिको भी ब्रह्मविद्या प्रदान करने वाले
(211) धाम : परम ज्योति
(212) सत्यः सत्य-भाषणरूप, धर्मस्वरूप
(213) सत्यपराक्रमः जिनका पराक्रम सत्य अर्थात अमोघ है
(214) निमिषः जिनके नेत्र योगनिद्रा में मूंदे हुए हैं
(215) अनिमिषः मत्स्यरूप या आत्मारूप
(216) स्रग्वी : वैजयंती माला धारण करने वाले
(217) वाचस्पतिः-उदारधीः विद्या के पति,सर्व पदार्थों को प्रत्यक्ष करने वाले
(218) अग्रणीः मुमुक्षुओं को उत्तम पद पर ले जाने वाले
(219) ग्रामणीः भूतग्राम का नेतृत्व करने वाले
(220) श्रीमान् : जिनकी श्री अर्थात कांति सबसे बढ़ी चढ़ी है
(221) न्यायः न्यायस्वरूप
(222) नेता : जगतरूप यन्त्र को चलाने वाले
(223) समीरणः श्वासरूप से प्राणियों से चेष्टा करवाने वाले
(224) सहस्रमूर्धा : सहस्र मूर्धा (सिर) वाले
(225) विश्वात्मा : विश्व के आत्मा
(226) सहस्राक्षः सहस्र आँखों या इन्द्रियों वाले
(227) सहस्रपात् : सहस्र पाद (चरण) वाले
(228) आवर्तनः संसार चक्र का आवर्तन करने वाले हैं
(229) निवृत्तात्मा : संसार बंधन से निवृत्त (छूटे हुए) हैं
(230) संवृतः आच्छादन करनेवाली अविद्या से संवृत्त (ढके हुए) हैं
(231) संप्रमर्दनः अपने रूद्र और काल रूपों से सबका मर्दन करने वाले हैं
(232) अहः संवर्तकः दिन के प्रवर्तक हैं
(233) वह्निः हविका वहन करने वाले हैं
(234) अनिलः अनादि
(235) धरणीधरः वराहरूप से पृथ्वी को धारण करने वाले हैं
(236) सुप्रसादः जिनकी कृपा अति सुन्दर है
(237) प्रसन्नात्मा: जिनका अन्तः करण रज और तम से दूषित नहीं है
(238) विश्वधृक् : विश्व को धारण करने वाले हैं
(239) विश्वभुक् : विश्व का पालन करने वाले हैं
(240) विभुः हिरण्यगर्भादिरूप से विविध होते हैं
(241) सत्कर्ता : सत्कार करते अर्थात पूजते हैं
(242) सत्कृतः पूजितों से भी पूजित
(243) साधुः साध्यमात्र के साधक हैं
(244) जह्नुः अज्ञानियों को त्यागते और भक्तो को परमपद पर ले जाने वाले
(245) नारायणः नर से उत्पन्न हुए तत्व नार हैं जो भगवान् के अयन (घर) थे
(246) नरः नयन कर्ता है इसलिए सनातन परमात्मा नर कहलाता है
(247) असंख्येयः जिनमे संख्या अर्थात नाम रूप भेदादि नहीं हो
(248) अप्रमेयात्मा : जिनका आत्मा अर्थात स्वरुप अप्रमेय है
(249) विशिष्टः जो सबसे अतिशय (बढे चढ़े) हैं
(250) शिष्टकृत् जो शासन करते हैं
(251) शुचिः जो मलहीन है
(252) सिद्धार्थः जिनका अर्थ सिद्ध हो
(253) सिद्धसंकल्पः जिनका संकल्प सिद्ध हो
(254) सिद्धिदः कर्ताओं को अधिकारानुसार फल देने वाले
(255) सिद्धिसाधनः सिद्धि के साधक
(256) वृषाही : जिनमे वृष(धर्म) जोकि अहः (दिन) है वो स्थित है
(257) वृषभः जो भक्तों के लिए इच्छित वस्तुओं की वर्षा करते हैं
(258) विष्णुः सब और व्याप्त रहने वाले
(259) वृषपर्वा : धर्म की तरफ जाने वाली सीढ़ी
(260) वृषोदरः जिनका उदर मानो प्रजा की वर्षा करता है
(261) वर्धनः बढ़ाने और पालना करने वाले
(262) वर्धमानः जो प्रपंचरूप से बढ़ते हैं
(263) विविक्तः बढ़ते हुए भी पृथक ही रहते हैं
(264) श्रुतिसागरः जिनमे समुद्र के सामान श्रुतियाँ रखी हुई हैं
(265) सुभुजः जिनकी जगत की रक्षा करने वाली भुजाएं अति सुन्दर हैं
(266) दुर्धरः जो मुमुक्षुओं के ह्रदय में अति कठिनता से धारण किये जाते हैं
(267) वाग्मी : जिनसे वेदमयी वाणी का प्रादुर्भाव हुआ है
(268) महेन्द्रः ईश्वरों के भी इश्वर
(269) वसुदः वसु अर्थात धन देते हैं
(270) वसुः दिया जाने वाला वसु (धन) भी वही हैं
(271) नैकरूपः जिनके अनेक रूप हों
(272) बृहद्रूपः जिनके वराह आदि बृहत् (बड़े-बड़े) रूप हैं
(273) शिपिविष्टः जो शिपि (पशु) में यञरूप में स्थित होते हैं
(274) प्रकाशनः सबको प्रकाशित करने वाले
(275) ओजस्तेजोद्युतिधरः ओज, प्राण और बल को धारण करने वाले
(276) प्रकाशात्मा : जिनकी आत्मा प्रकाश स्वरुप है
(277) प्रतापनः जो अपनी किरणों से धरती को तप्त करते हैं
(278) ऋद्धः जो धर्म, ज्ञान और वैराग्य से संपन्न हैं
(279) स्पष्टाक्षरः जिनका ओंकाररूप अक्षर स्पष्ट है
(280) मन्त्रः मन्त्रों से जानने योग्य
(281) चन्द्रांशुः मनुष्यों को चन्द्रमा की किरणों के समान आल्हादित करने वाले
(282) भास्करद्युतिः सूर्य के तेज के समान धर्म वाले
(283) अमृतांशोद्भवः समुद्र मंथन के समय जिनके कारण चन्द्रमा की उत्पत्ति हुई
(284) भानुः भासित होने वाले
(285) शशबिन्दुः चन्द्रमा के समान प्रजा का पालन करने वाले
(286) सुरेश्वरः देवताओं के इश्वर
(287) औषधम् : संसार रोग के औषध
(288) जगतः सेतुः लोकों के पारस्परिक असंभेद के लिए इनको धारण करने वाला सेतु
(289) सत्यधर्मपराक्रमःजिनके धर्म-ज्ञान और पराक्रमादि गुण सत्य है
(290) भूतभव्यभवन्नाथः भूत, भव्य (भविष्य) और भवत (वर्तमान) प्राणियों के नाथ है
(291) पवनः पवित्र करने वाले हैं
(292) पावनः चलाने वाले हैं
(293) अनलः प्राणों को आत्मभाव से ग्रहण करने वाले हैं
(294) कामहा : मोक्षकामी भक्तों और हिंसकों की कामनाओं को नष्ट करने वाले
(295) कामकृत् : सात्विक भक्तों की कामनाओं को पूरा करने वाले हैं
(296) कान्तः अत्यंत रूपवान हैं
(297) कामः पुरुषार्थ की आकांक्षा वालों से कामना किये जाते हैं
(298) कामप्रदः भक्तों की कामनाओं को पूरा करने वाले हैं
(299) प्रभुः प्रकर्ष
(300) युगादिकृत् : युगादि का आरम्भ करने वाले हैं
(301) युगावर्तः सतयुग आदि युगों का आवर्तन करने वाले हैं
(302) नैकमायः अनेकों मायाओं को धारण करने वाले हैं
(303) महाशनः कल्पांत में संसार रुपी अशन (भोजन) को ग्रसने वाले
(304) अदृश्यः समस्त ज्ञानेन्द्रियों के अविषय हैं
(305) व्यक्तरूपः स्थूल रूप से जिनका स्वरुप व्यक्त है
(306) सहस्रजित् : युद्ध में सहस्रों देवशत्रुओं को जीतने वाले
(307) अनन्तजित् : अचिन्त्य शक्ति से समस्त भूतों को जीतने वाले
(308) इष्टः यज्ञ द्वारा पूजे जाने वाले
(309) विशिष्टः अन्तर्यामी
(310) शिष्टेष्टः विद्वानों के ईष्ट
(311) शिखण्डी : शिखण्ड (मयूरपिच्छ) जिनका शिरोभूषण है
(312) नहुषः भूतों को माया से बाँधने वाले
(313) वृषः कामनाओं की वर्षा करने वाले
(314) क्रोधहा : साधुओं का क्रोध नष्ट करने वाले
(315) क्रोधकृत्कर्ता : क्रोध करने वाले दैत्यादिकों के कर्तन करने वाले हैं
(316) विश्वबाहुः जिनके बाहु सब और हैं
(317) महीधरः महि (पृथ्वी) को धारण करते हैं
(318) अच्युतः छः भावविकारों से रहित रहने वाले
(319) प्रथितः जगत की उत्पत्ति आदि कर्मो से प्रसिद्ध
(320) प्राणः हिरण्यगर्भ रूप से प्रजा को जीवन देने वाले
(321) प्राणदः देवताओं और दैत्यों को प्राण देने या नष्ट करने वाले हैं
(322) वासवानुजः वासव (इंद्र) के अनुज (वामन अवतार)
(323) अपां-निधिः जिसमे अप (जल) एकत्रित रहता है वो सागर हैं
(324) अधिष्ठानम् : जिनमे सब भूत स्थित हैं
(325) अप्रमत्तः कर्मानुसार फल देते हुए कभी चूकते नहीं हैं
(326) प्रतिष्ठितः जो अपनी महिमा में स्थित हैं
(327) स्कन्दः स्कंदन करने वाले हैं
(328) स्कन्दधरः स्कन्द अर्थात धर्ममार्ग को धारण करने वाले हैं
(329) धूर्यः समस्त भूतों के जन्मादिरूप धुर (बोझे) को धारण करने वाले हैं
(330) वरदः इच्छित वर देने वाले हैं
(331) वायुवाहनः आवह आदि सात वायुओं को चलाने वाले हैं
(332) वासुदेवः जो वासु हैं और देव भी हैं
(333) बृहद्भानुः अति बृहत् किरणों से संसार को प्रकाशित करने वाले
(334) आदिदेवः सबके आदि हैं और देव भी हैं
(335) पुरन्दरः देवशत्रुओं के पूरों (नगर)का ध्वंस करने वाले हैं
(336) अशोकः शोकादि छः उर्मियों से रहित हैं
(337) तारणः संसार सागर से तारने वाले हैं
(338) तारः भय से तारने वाले हैं
(339) शूरः पुरुषार्थ करने वाले हैं
(340) शौरिः वासुदेव की संतान
(341) जनेश्वरः जन अर्थात जीवों के इश्वर
(342) अनुकूलः सबके आत्मारूप हैं
(343) शतावर्तः जिनके धर्म रक्षा के लिए सैंकड़ों अवतार हुए हैं
(344) पद्मी : जिनके हाथ में पद्म है
(345) पद्मनिभेक्षणः जिनके नेत्र पद्म समान हैं
(346) पद्मनाभः हृदयरूप पद्म की नाभि के बीच में स्थित हैं
(347) अरविन्दाक्षः जिनकी आँख अरविन्द (कमल) के समान है
(348) पद्मगर्भः हृदयरूप पद्म में मध्य में उपासना करने वाले हैं
(349) शरीरभृत् अपनी माया से शरीर धारण करने वाले हैं
(350) महर्द्धिः जिनकी विभूति महान है
(351) ऋद्धः प्रपंचरूप
(352) वृद्धात्मा जिनकी देह वृद्ध या पुरातन है
(353) महाक्षः जिनकी अनेको महान आँखें (अक्षि) हैं
(354) गरुडध्वजः जिनकी ध्वजा गरुड़ के चिन्ह वाली है
(355) अतुलः जिनकी कोई तुलना नहीं है
(356) शरभः जो नाशवान शरीर में प्रयगात्मा रूप से भासते हैं
(357) भीमः जिनसे सब डरते हैं
(358) समयज्ञः समस्त भूतों में जो समभाव रखते हैं
(359) हविर्हरिः यज्ञों में हवि का भाग हरण करते हैं
(360) सर्वलक्षणलक्षण्यः परमार्थस्वरूप
(361) लक्ष्मीवान् : जिनके वक्ष स्थल में लक्ष्मी जी निवास करती हैं
(362) समितिञ्जयः समिति अर्थात युद्ध को जीतते हैं
(363) विक्षरः जिनका क्षर अर्थात नाश नहीं है
(364) रोहितः अपनी इच्छा से रोहितवर्ण मूर्ति का स्वरुप धारण करने वाले
(365) मार्गः जिनसे परमानंद प्राप्त होता है
(366) हेतुः संसार के निमित्त और उपादान कारण हैं
(367) दामोदरः दाम लोकों का नाम है जिसके वे उदर में हैं
(368) सहः सबको सहन करने वाले हैं
(369) महीधरः पर्वतरूप होकर मही को धारण करते हैं
(370) महाभागः हर यज्ञ में जिन्हे सबसे बड़ा भाग मिले
(371) वेगवान् : तीव्र गति वाले हैं
(372) अमिताशनः संहार के समय सारे विश्व को खा जाने वाले हैं
(373) उद्भवः भव यानी संसार से ऊपर हैं
(374) क्षोभणः जगत की उत्पत्ति के समय प्रकृति और पुरुष में प्रविष्ट होकर क्षुब्ध करने वाले
(375) देवः जो स्तुत्य पुरुषों से स्तवन किये जाते हैं और सर्वत्र जाते हैं
(376) श्रीगर्भः जिनके उदर में संसार रुपी श्री स्थित है
(377) परमेश्वरः जो परम है और ईशनशील हैं
(378) करणम् : संसार की उत्पत्ति के सबसे बड़े साधन हैं
(379) कारणम् : जगत के उपादान और निमित्त
(380) कर्ता : स्वतन्त्र
(381) विकर्ता : विचित्र भुवनों की रचना करने वाले हैं
(382) गहनः जिनका स्वरुप, सामर्थ्य या कृत्य नहीं जाना जा सकता
(383) गुहः अपनी माया से स्वरुप को ढक लेने वाले
(384) व्यवसायः ज्ञानमात्रस्वरूप
(385) व्यवस्थानः जिनमे सबकी व्यवस्था है
(386) संस्थानः परम सत्ता
(387) स्थानदः ध्रुवादिकों को उनके कर्मों के अनुसार स्थान देते हैं
(388) ध्रुवः अविनाशी
(389) परर्धिः जिनकी विभूति श्रेष्ठ है
(390) परमस्पष्टः परम और स्पष्ट हैं
(391) तुष्टः परमानन्दस्वरूप
(392) पुष्टः सर्वत्र परिपूर्ण
(393) शुभेक्षणः जिनका दर्शन सर्वदा शुभ है
(394) रामः अपनी इच्छा से रमणीय शरीर धारण करने वाले
(395) विरामः जिनमे प्राणियों का विराम (अंत) होता है
(396) विरजः विषय सेवन में जिनका राग नहीं रहा है
(397) मार्गः जिन्हे जानकार मुमुक्षुजन अमर हो जाते हैं
(398) नेयः ज्ञान से जीव को परमात्वभाव की तरफ ले जाने वाले
(399) नयः नेता
(400) अनयः जिनका कोई और नेता नहीं है
(401) वीरः विक्रमशाली
(402) शक्तिमतां श्रेष्ठः सभी शक्तिमानों में श्रेष्ठ
(403) धर्मः समस्त भूतों को धारण करने वाले
(404) धर्मविदुत्तमः श्रुतियाँ और स्मृतियाँ जिनकी आज्ञास्वरूप है
(405) वैकुण्ठः जगत के आरम्भ में बिखरे हुए भूतों को परस्पर मिलाकर उनकी गति रोकने वाले
(406) पुरुषः सबसे पहले होने वाले
(407) प्राणः प्राणवायुरूप होकर चेष्टा करने वाले हैं
(408) प्राणदः प्रलय के समय प्राणियों के प्राणों का खंडन करते हैं
(409) प्रणवः जिन्हे वेद प्रणाम करते हैं
(410) पृथुः प्रपंचरूप से विस्तृत हैं
(411) हिरण्यगर्भः ब्रह्मा की उत्पत्ति के कारण
(412) शत्रुघ्नः देवताओं के शत्रुओं को मारने वाले हैं
(413) व्याप्तः सब कार्यों को व्याप्त करने वाले हैं
(414) वायुः गंध वाले हैं
(415) अधोक्षजः जो कभी अपने स्वरुप से नीचे न हो
(416) ऋतुः ऋतु शब्द द्वारा कालरूप से लक्षित होते हैं
(417) सुदर्शनः उनके नेत्र अति सुन्दर हैं
(418) कालः सबकी गणना करने वाले हैं
(419) परमेष्ठी : हृदयाकाश के भीतर परम महिमा में स्थित रहने के स्वभाव वाले
(420) परिग्रहः भक्तों के अर्पण किये जाने वाले पुष्पादि को ग्रहण करने वाले
(421) उग्रः जिनके भय से सूर्य भी निकलता है
(422) संवत्सरः जिनमे सब भूत बसते हैं
(423) दक्षः जो सब कार्य बड़ी शीघ्रता से करते हैं
(424) विश्रामः मोक्ष देने वाले हैं
(425) विश्वदक्षिणः जो समस्त कार्यों में कुशल हैं
(426) विस्तारः जिनमे समस्त लोक विस्तार पाते हैं
(427) स्थावरस्स्थाणुः स्थावर और स्थाणु हैं
(428) प्रमाणम् : संवितस्वरूप
(429) बीजमव्ययम् : बिना अन्यथाभाव के ही संसार के कारण हैं
(430) अर्थः सबसे प्रार्थना किये जाने वाले हैं
(431) अनर्थः जिनका कोई प्रयोजन नहीं है
(432) महाकोशः जिन्हे महान कोष ढकने वाले हैं
(433) महाभोगः जिनका सुखरूप महान भोग है
(434) महाधनः जिनका भोगसाधनरूप महान धन है
(435) अनिर्विण्णः जिन्हे कोई निर्वेद (उदासीनता) नहीं है
(436) स्थविष्ठः वैराजरूप से स्थित होने वाले हैं
(437) अभूः अजन्मा
(438) धर्मयूपः धर्म स्वरुप यूप में जिन्हे बाँधा जाता है
(439) महामखः जिनको अर्पित किये हुए मख (यज्ञ) महान हो जाते हैं
(440) नक्षत्रनेमिः सम्पूर्ण नक्षत्रमण्डल के केंद्र हैं
(441) नक्षत्री : चन्द्ररूप
(442) क्षमः समस्त कार्यों में समर्थ
(443) क्षामः जो समस्त विकारों के क्षीण हो जाने पर आत्मभाव से स्थित रहते हैं
(444) समीहनः सृष्टि आदि के लिए सम्यक चेष्टा करते हैं
(445) यज्ञः सर्वयज्ञस्वरूप
(446) इज्यः जो पूज्य हैं
(447) महेज्यः मोक्षरूप फल देने वाले सबसे अधिक पूजनीय
(448) क्रतुः तद्रूप
(449) सत्रम् : जो विधिरूप धर्म को प्राप्त करता है
(450) सतां-गतिः जिनके अलावा कोई और गति नहीं है
(451) सर्वदर्शी : जो प्राणियों के सम्पूर्ण कर्मों को देखते हैं
(452) विमुक्तात्मा : स्वभाव से ही जिनकी आत्मा मुक्त है
(453) सर्वज्ञः जो सर्व है और ज्ञानरूप है
(454) ज्ञानमुत्तमम् : जो प्रकृष्ट, अजन्य, और सबसे बड़ा साधक ज्ञान है
(455) सुव्रतः जिन्होंने अशुभ व्रत लिया है
(456) सुमुखः जिनका मुख सुन्दर है
(457) सूक्ष्मः शब्दादि स्थूल कारणों से रहित हैं
(458) सुघोषः मेघ के समान गंभीर घोष वाले हैं
(459) सुखदः सदाचारियों को सुख देने वाले हैं
(460) सुहृत् : बिना प्रत्युपकार की इच्छा के ही उपकार करने वाले हैं
(461) मनोहरः मन का हरण करने वाले हैं
(462) जितक्रोधः क्रोध को जीतने वाले
(463) वीरबाहुः अति विक्रमशालिनी बाहु के स्वामी
(464) विदारणः अधार्मिकों को विदीर्ण करने वाले हैं
(465) स्वापनः जीवों को माया से आत्मज्ञानरूप जाग्रति से रहित करने वाले हैं
(466) स्ववशः जगत की उत्पत्ति, स्थिति और लय के कारण हैं
(467) व्यापी: सर्वव्यापी
(468) नैकात्मा: जो विभिन्न विभूतियों के द्वारा नाना प्रकार से स्थित हैं
(469) नैककर्मकृत्: जो संसार की उत्पत्ति, उन्नति और विपत्ति आदि अनेक कर्म करते हैं
(470) वत्सरः जिनमे सब कुछ बसा हुआ है
(471) वत्सलः भक्तों के स्नेही
(472) वत्सी : वत्सों का पालन करने वाले
(473) रत्नगर्भः रत्न जिनके गर्भरूप हैं
(474) धनेश्वरः जो धनों के स्वामी हैं
(475) धर्मगुब् : धर्म का गोपन(रक्षा) करने वाले हैं
(476) धर्मकृत् : धर्म की मर्यादा के अनुसार आचरण वाले हैं
(477) धर्मी : धर्मों को धारण करने वाले हैं
(478) सत् : सत्यस्वरूप परब्रह्म
(479) असत् : प्रपंचरूप अपर ब्रह्म
(480) क्षरम् :सर्व भूत
(481) अक्षरम् : कूटस्थ
(482) अविज्ञाता : वासना को न जानने वाला
(483) सहस्रांशुः जिनके तेज से प्रज्वल्लित होकर सूर्य तपता है
(484) विधाता : समस्त भूतों और पर्वतों को धारण करने वाले
(485) कृतलक्षणः नित्यसिद्ध चैतन्यस्वरूप
(486) गभस्तिनेमिः जो गभस्तियों (किरणों) के बीच में सूर्यरूप से स्थित हैं
(487) सत्त्वस्थः जो समस्त प्राणियों में स्थित हैं
(488) सिंहः जो सिंह के समान पराक्रमी हैं
(489) भूतमहेश्वरः भूतों के महान इश्वर हैं
(490) आदिदेवः जो सब भूतों का ग्रहण करते हैं और देव भी हैं
(491) महादेवः जो अपने महान ज्ञानयोग और ऐश्वर्य से महिमान्वित हैं
(492) देवेशः देवों के ईश हैं
(493) देवभृद्गुरुः देंताओं के पालक इन्द्र के भी शासक हैं
(494) उत्तरः जो संसारबंधन से मुक्त हैं
(495) गोपतिः गौओं के पालक
(496) गोप्ता समस्त भूतों के पालक और जगत के रक्षक
(497) ज्ञानगम्यः जो केवल ज्ञान से ही जाने जाते हैं
(498) पुरातनः जो काल से भी पहले रहते हैं
(499) शरीरभूतभृत् : शरीर की रचना करने वाले भूतों के पालक
(500) भोक्ता : पालन करने वाले
(501) कपीन्द्रः वानरों के स्वामी
(502) भूरिदक्षिणः जिनकी बहुत सी दक्षिणाएँ रहती हैं
(503) सोमपः जो समस्त यज्ञों में देवतारूप से सोमपान करते हैं
(504) अमृतपः आत्मारूप अमृतरस का पान करने वाले
(505) सोमः चन्द्रमा (सोम) रूप से औषधियों का पोषण करने वाले
(506) पुरुजित् : पुरु अर्थात बहुतों को जीतने वाले
(507) पुरुसत्तमः विश्वरूप अर्थात पुरु और उत्कृष्ट अर्थात सत्तम हैं
(508) विनयः दुष्ट प्रजा को विनय अर्थात दंड देने वाले हैं
(509) जयः सब भूतों को जीतने वाले हैं
(510) सत्यसन्धः जिनकी संधा अर्थात संकल्प सत्य हैं
(511) दाशार्हः जो दशार्ह कुल में उत्पन्न हुए
(512) सात्त्वतां पतिः सात्वतों (वैष्णवों) के स्वामी
(513) जीवः क्षेत्रज्ञरूप से प्राण धारण करने वाले
(514) विनयितासाक्षी : प्रजा की विनयिता को साक्षात देखने वाले
(515) मुकुन्दः मुक्ति देने वाले हैं
(516) अमितविक्रमः जिनका विक्रम (शूरवीरता) अतुलित है
(517) अम्भोनिधिः जिनमे अम्भ (देवता) रहते हैं
(518) अनन्तात्मा जो देश, काल और वस्तु से अपरिच्छिन्न हैं
(519) महोदधिशयः जो महोदधि (समुद्र) में शयन करते हैं
(520) अन्तकः भूतों का अंत करने वाले
(521) अजः अजन्मा
(522) महार्हः मह (पूजा) के योग्य
(523) स्वाभाव्यः नित्यसिद्ध होने के कारण स्वभाव से ही उत्पन्न नहीं होते
(524) जितामित्रः जिन्होंने शत्रुओं को जीता है
(525) प्रमोदनः जो अपने ध्यानमात्र से ध्यानियों को प्रमुदित करते हैं
(526) आनन्दः आनंदस्वरूप
(527) नन्दनः आनंदित करने वाले हैं
(528) नन्दः सब प्रकार की सिद्धियों से संपन्न
(529) सत्यधर्मा : जिनके धर्म ज्ञानादि गुण सत्य हैं
(530) त्रिविक्रमः जिनके तीन विक्रम (डग) तीनों लोकों में क्रान्त (व्याप्त) हो गए
(531) महर्षिः कपिलाचार्यः जो ऋषि रूप से उत्पन्न हुए कपिल हैं
(532) कृतज्ञः कृत (जगत) और ज्ञ (आत्मा) हैं
(533) मेदिनीपतिः मेदिनी (पृथ्वी) के पति
(534) त्रिपदः जिनके तीन पद हैं
(535) त्रिदशाध्यक्षः जागृत , स्वप्न और सुषुप्ति इन तीन अवस्थाओं के अध्यक्ष
(536) महाशृंगः मत्स्य अवतार
(537) कृतान्तकृत् : कृत (जगत) का अंत करने वाले हैं
(538) महावराहः महान हैं और वराह हैं
(539) गोविन्दः गो अर्थात वाणी से प्राप्त होने वाले हैं
(540) सुषेणः जिनकी पार्षदरूप सुन्दर सेना है
(541) कनकांगदी : जिनके कनकमय (सोने के) अंगद(भुजबन्द) हैं
(542) गुह्यः गुहा यानि हृदयाकाश में छिपे हुए हैं
(543) गभीरः जो गंभीर हैं
(544) गहनः कठिनता से प्रवेश किये जाने योग्य हैं
(545) गुप्तः जो वाणी और मन के अविषय हैं
(546) चक्रगदाधरः मन रुपी चक्र और बुद्धि रुपी गदा को लोक रक्षा हेतु धारण करने वाले
(547) वेधाः विधान करने वाले हैं
(548) स्वांगः कार्य करने में स्वयं ही अंग हैं
(549) अजितः अपने अवतारों में किसी से नहीं जीते गए
(550) कृष्णः कृष्णद्वैपायन
(551) दृढः जिनके स्वरुप सामर्थ्यादि की कभी च्युति नहीं होती
(552) संकर्षणोऽच्युतः जो एक साथ ही आकर्षण करते हैं और पद च्युत नहीं होते
(553) वरुणः अपनी किरणों का संवरण करने वाले सूर्य हैं
(554) वारुणः वरुण के पुत्र वसिष्ठ या अगस्त्य
(555) वृक्षः वृक्ष के समान अचल भाव से स्थित
(556) पुष्कराक्षः हृदय कमल में चिंतन किये जाते हैं
(557) महामनः सृष्टि,स्थिति और अंत ये तीनों कर्म मन से करने वाले
(558) भगवान् : सम्पूर्ण ऐश्वर्य, धर्म, यश, श्री, ज्ञान और वैराग्य जिनमें है
(559) भगहा : संहार के समय ऐश्वर्यादि का हनन करने वाले हैं
(560) आनन्दी : सुखस्वरूप
(561) वनमाली : वैजयंती नाम की वनमाला धारण करने वाले हैं
(562) हलायुधः जिनका आयुध (शस्त्र) ही हल है
(563) आदित्यः अदिति के गर्भ से उत्पन्न होने वाले
(564) ज्योतिरादित्यः सूर्यमण्डलान्तर्गत ज्योति में स्थित
(565) सहिष्णुः शीतोष्णादि द्वंद्वों को सहन करने वाले
(566) गतिसत्तमः गति हैं और सर्वश्रेष्ठ हैं
(567) सुधन्वा : जिनका इन्द्रियादिमय सुन्दर शारंग धनुष है
(568) खण्डपरशु: जिनका परशु अखंड है
(569) दारुणः सन्मार्ग के विरोधियों के लिए दारुण (कठोर) हैं
(570) द्रविणप्रदः भक्तों को द्रविण (इच्छित धन) देने वाले हैं
(571) दिवःस्पृक् : दिव (स्वर्ग) का स्पर्श करने वाले हैं
(572) सर्वदृग्व्यासः सम्पूर्ण ज्ञानों का विस्तार करने वाले हैं
(573) वाचस्पतिरयोनिजः विद्या के पति और जननी से जन्म न लेने वाले हैं
(574) त्रिसामा : तीन सामों द्वारा सामगान करने वालों से स्तुति किये जाने वाले हैं
(575) सामगः सामगान करने वाले हैं
(576) साम : सामवेद
(577) निर्वाणम् : परमानंदस्वरूप ब्रह्म
(578) भेषजम् : संसार रूप रोग की औषध
(579) भृषक् : संसाररूप रोग से छुड़ाने वाली विद्या का उपदेश देने वाले हैं
(580) संन्यासकृत् : मोक्ष के लिए संन्यास की रचना करने वाले हैं
(581) समः सन्यासियों को ज्ञान के साधन शम का उपदेश देने वाले
(582) शान्तः विषयसुखों में अनासक्त रहने वाले
(583) निष्ठा : प्रलयकाल में प्राणी सर्वथा जिनमे वास करते हैं
(584) शान्तिः सम्पूर्ण अविद्या की निवृत्ति
(585) परायणम् : पुनरावृत्ति की शंका से रहित परम उत्कृष्ट स्थान हैं
(586) शुभांगः सुन्दर शरीर धारण करने वाले हैं
(587) शान्तिदः शान्ति देने वाले हैं
(588) स्रष्टा : आरम्भ में सब भूतों को रचने वाले हैं
(589) कुमुदः कु अर्थात पृथ्वी में मुदित होने वाले हैं
(590) कुवलेशयः कु अर्थात पृथ्वी के वलन करने से जल कुवल कहलाता है उसमे शयन करने वाले हैं
(591) गोहितः गौओं के हितकारी हैं
(592) गोपतिः गो अर्थात भूमि के पति हैं
(593) गोप्ता : जगत के रक्षक हैं
(594) वृषभाक्षः वृष अर्थात धर्म जिनकी दृष्टि है
(595) वृषप्रियः जिन्हे वृष अर्थात धर्म प्रिय है
(596) अनिवर्ती : देवासुरसंग्राम से पीछे न हटने वाले हैं
(597) निवृतात्मा : जिनकी आत्मा स्वभाव से ही विषयों से निवृत्त है
(598) संक्षेप्ता : संहार के समय विस्तृत जगत को सूक्ष्मरूप से संक्षिप्त करने वाले हैं
(599) क्षेमकृत् : प्राप्त हुए पदार्थ की रक्षा करने वाले हैं
(600) शिवः अपने नामस्मरणमात्र से पवित्र करने वाले हैं
(601) श्रीवत्सवक्षाः जिनके वक्षस्थल में श्रीवत्स नामक चिन्ह है
(602) श्रीवासः जिनके वक्षस्थल में कभी नष्ट न होने वाली श्री वास करती हैं
(603) श्रीपतिःश्रीपतिः श्री के पति
(604) श्रीमतां वरः ब्रह्मादि श्रीमानों में प्रधान हैं
(605) श्रीदः भक्तों को श्री देते हैं इसलिए श्रीद हैं
(606) श्रीशः जो श्री के ईश हैं
(607) श्रीनिवासः जो श्रीमानों में निवास करते हैं
(608) श्रीनिधिः जिनमे सम्पूर्ण श्रियां एकत्रित हैं
(609) श्रीविभावनः जो समस्त भूतों को विविध प्रकार की श्रियां देते हैं
(610) श्रीधरः जिन्होंने श्री को छाती में धारण किया हुआ हैं
(611) श्रीकरः भक्तों को श्रीयुक्त करने वाले हैं
(612) श्रेयः जिनका स्वरुप कभी न नष्ट होने वाले सुख को प्राप्त कराता है
(613) श्रीमान् : जिनमे श्रियां हैं
(614) लोकत्रयाश्रयः जो तीनों लोकों के आश्रय हैं
(615) स्वक्षः जिनकी आँखें कमल के समान सुन्दर हैं
(616) स्वङ्गः जिनके अंग सुन्दर हैं
(617) शतानन्दः जो परमानंद स्वरुप उपाधि भेद से सैंकड़ों प्रकार के हो जाते हैं
(618) नन्दिः परमानन्दस्वरूप
(619) ज्योतिर्गणेश्वरः ज्योतिर्गणों के इश्वर
(620) विजितात्मा : जिन्होंने आत्मा अर्थात मन को जीत लिया है
(621) विधेयात्मा : जिनका स्वरुप किसीके द्वारा विधिरूप से नहीं कहा जा सकता
(622) सत्कीर्तिः जिनकी कीर्ति सत्य है
(623) छिन्नसंशयः जिन्हे कोई संशय नहीं है
(624) उदीर्णः जो सब प्राणीओं से उत्तीर्ण है
(625) सर्वतश्चक्षुः जो अपने चैतन्यरूप से सबको देखते हैं
(626) अनीशः जिनका कोई ईश नहीं है
(627) शाश्वतः-स्थिरः जो नित्य होने पर भी कभी विकार को प्राप्त नहीं होते
(628) भूशयः लंका जाते समय समुद्रतट पर भूमि पर सोये थे
(629) भूषणः जो अपने अवतारों से पृथ्वी को भूषित करते रहे हैं
(630) भूतिः समस्त विभूतियों के कारण हैं
(631) विशोकः जो शोक से परे हैं
(632) शोकनाशनः जो स्मरणमात्र से भक्तों का शोक नष्ट कर दे
(633) अर्चिष्मान् : जिनकी अर्चियों (किरणों) से सूर्य, चन्द्रादि अर्चिष्मान हो रहे हैं
(634) अर्चितः जो सम्पूर्ण लोकों से अर्चित (पूजित) हैं
(635) कुम्भः कुम्भ(घड़े) के समान जिनमे सब वस्तुएं स्थित हैं
(636) विशुद्धात्मा : तीनों गुणों से अतीत होने के कारण विशुद्ध आत्मा हैं
(637) विशोधनः अपने स्मरण मात्र से पापों का नाश करने वाले हैं
(638) अनिरुद्धः शत्रुओं द्वारा कभी रोके न जाने वाले
(639) अप्रतिरथः जिनका कोई विरुद्ध पक्ष नहीं है
(640) प्रद्युम्नः जिनका दयुम्न (धन) श्रेष्ठ है
(641) अमितविक्रमः जिनका विक्रम अपरिमित है
(642) कालनेमीनिहा : कालनेमि नामक असुर का हनन करने वाले
(643) वीरः जो शूर हैं
(644) शौरी : जो शूरकुल में उत्पन्न हुए हैं
(645) शूरजनेश्वरः इंद्र आदि शूरवीरों के भी शासक
(646) त्रिलोकात्मा : तीनों लोकों की आत्मा हैं
(647) त्रिलोकेशः जिनकी आज्ञा से तीनों लोक अपना कार्य करते हैं
(648) केशवः ब्रह्मा,विष्णु और शिव नाम की शक्तियां केश हैं उनसे युक्त होने वाले
(649) केशिहा : केशी नामक असुर को मारने वाले
(650) हरिः अविद्यारूप कारण सहित संसार को हर लेते हैं
(651) कामदेवः कामना किये जाते हैं इसलिए काम हैं और देव भी हैं
(652) कामपालः कामियों की कामनाओं का पालन करने वाले हैं
(653) कामी : पूर्णकाम हैं
(654) कान्तः परम सुन्दर देह वाले हैं
(655) कृतागमः जिन्होंने श्रुति,स्मृति आदि आगम(शास्त्र) रचे हैं
(656) अनिर्देश्यवपुः जिनका रूप निर्दिष्ट नहीं किया जा सकता
(657) विष्णुः जिनकी प्रचुर कांति पृथ्वी और आकाश को व्याप्त करके स्थित है
(658) वीरः गति आदि से युक्त हैं
(659) अनन्तः देश, काल, वस्तु, सर्वात्मा आदि से अपरिच्छिन्न
(660) धनञ्जयः अर्जुन के रूप में जिन्होंने दिग्विजय के समय बहुत सा धन जीता था
(661) ब्रह्मण्यः जो तप,वेद,ब्राह्मण और ज्ञान के हितकारी हैं
(662) ब्रह्मकृत् : तपादि के करने वाले हैं
(663) ब्रह्मा : ब्रह्मरूप से सबकी रचना करने वाले हैं
(664) ब्रहम : बड़े तथा बढ़ानेवाले हैं
(665) ब्रह्मविवर्धनः तपादि को बढ़ाने वाले हैं
(666) ब्रह्मविद् : वेद तथा वेद के अर्थ को यथावत जानने वाले हैं
(667) ब्राह्मणः ब्राह्मण रूप
(668) ब्रह्मी : ब्रह्म के शेषभूत जिनमे हैं
(669) ब्रह्मज्ञः जो अपने आत्मभूत वेदों को जानते हैं
(670) ब्राह्मणप्रियः जो ब्राह्मणों को प्रिय हैं
(671) महाक्रमः जिनका डग महान है
(672) महाकर्मा : जगत की उत्पत्ति जैसे जिनके कर्म महान हैं
(673) महातेजा : जिनका तेज महान है
(674) महोरगः जो महान उरग (वासुकि सर्परूप) है
(675) महाक्रतुः जो महान क्रतु (यज्ञ) है
(676) महायज्वा : महान हैं और लोक संग्रह के लिए यज्ञानुष्ठान करने से यज्वा भी हैं
(677) महायज्ञः महान हैं और यज्ञ हैं
(678) महाहविः महान हैं और हवि हैं
(679) स्तव्यः जिनकी सब स्तुति करते हैं लेकिन स्वयं किसीकी स्तुति नहीं करते
(680) स्तवप्रियः जिनकी सभी स्तुति करते हैं
(681) स्तोत्रम् : वह गुण कीर्तन हैं जिससे उन्ही की स्तुति की जाती है
(682) स्तुतिः स्तवन क्रिया
(683) स्तोता : सर्वरूप होने के कारण स्तुति करने वाले भी स्वयं हैं
(684) रणप्रियः जिन्हे रण प्रिय है
(685) पूर्णः जो समस्त कामनाओं और शक्तियों से संपन्न हैं
(686) पूरयिता जो केवल पूर्ण ही नहीं हैं बल्कि सबको संपत्ति से पूर्ण करने भी वाले हैं
(687) पुण्यः स्मरण मात्र से पापों का क्षय करने वाले हैं
(688) पुण्यकीर्तिः जिनकी कीर्ति मनुष्यों को पुण्य प्रदान करने वाली है
(689) अनामयः जो व्याधियों से पीड़ित नहीं होते
(690) मनोजवः जिनका मन वेग समान तीव्र है
(691) तीर्थकरः जो चौदह विद्याओं और वेद विद्याओं के कर्ता तथा वक्ता हैं
(692) वसुरेताः स्वर्ण जिनका वीर्य है
(693) वसुप्रदः जो खुले हाथ से धन देते हैं
(694) वसुप्रदः जो भक्तों को मोक्षरूप उत्कृष्ट फल देते हैं
(695) वासुदेवः वासुदेवजी के पुत्र
(696) वसुः जिनमे सब भूत बसते हैं
(697) वसुमना : जो समस्त पदार्थों में सामान्य भाव से बसते हैं
(698) हविः जो ब्रह्म को अर्पण किया जाता है
(699) सद्गतिः जिनकी गति यानी बुद्धि श्रेष्ठ है
(700) सत्कृतिः जिनकी जगत की उत्पत्ति आदि कृति श्रेष्ठ है
(701) सत्ता सजातीय : विजातीय भेद से रहित अनुभूति हैं
(702) सद्भूतिः जो अबाधित और बहुत प्रकार से भासित हैं
(703) सत्परायणः सत्पुरुषों के श्रेष्ठ स्थान हैं
(704) शूरसेनः जिनकी सेना शूरवीर है और हनुमान जैसे शूरवीर उनकी सेना में हैं
(705) यदुश्रेष्ठः यदुवंशियों में प्रधान हैं
(706) सन्निवासः विद्वानों के आश्रय है
(707) सुयामुनः जिनके यामुन अर्थात यमुना सम्बन्धी सुन्दर हैं
(708) भूतावासः जिनमे सर्व भूत मुख्य रूप से निवास करते हैं
(709) वासुदेवः जगत को माया से आच्छादित करते हैं और देव भी हैं
(710) सर्वासुनिलयः सम्पूर्ण प्राण जिस जीवरूप आश्रय में लीन हो जाते हैं
(711) अनलः जिनकी शक्ति और संपत्ति की समाप्ति नहीं है
(712) दर्पहा : धर्मविरुद्ध मार्ग में रहने वालों का दर्प नष्ट करते हैं
(713) दर्पदः धर्म मार्ग में रहने वालों को दर्प(गर्व) देते हैं
(714) दृप्तः अपने आत्मारूप अमृत का आखादन करने के कारण नित्य प्रमुदित रहते हैं
(715) दुर्धरः जिन्हे बड़ी कठिनता से धारण किया जा सकता है
(716) अथापराजितः जो किसी से पराजित नहीं होते
(717) विश्वमूर्तिः विश्व जिनकी मूर्ति है
(718) महामूर्तिः जिनकी मूर्ति बहुत बड़ी है
(719) दीप्तमूर्तिः जिनकी मूर्ति दीप्तमति है
(720) अमूर्तिमान् : जिनकी कोई कर्मजन्य मूर्ति नहीं है
(721) अनेकमूर्तिः अवतारों में लोकों का उपकार करने वाली अनेकों मूर्तियां धारण करते हैं
(722) अव्यक्तः जो व्यक्त नहीं होते
(723) शतमूर्तिः जिनकी विकल्पजन्य अनेक मूर्तियां हैं
(724) शताननः जो सैंकड़ों मुख वाले है
(725) एकः जो सजातीय, विजातीय और बाकी भेदों से शून्य हैं
(726) नैकः जिनके माया से अनेक रूप हैं
(727) सवः वो यज्ञ हैं जिससे सोम निकाला जाता है
(728) कः सुखस्वरूप
(729) किम् : जो विचार करने योग्य है
(730) यत् : जिनसे सब भूत उत्पन्न होते हैं
(731) तत् : जो विस्तार करता है
(732) पदमनुत्तमम् :वह पद हैं और उनसे श्रेष्ठ कोई नहीं है इसलिए अनुत्तम भी हैं
(733) लोकबन्धुः जिनमे सब लोक बंधे रहते हैं
(734) लोकनाथः जो लोकों से याचना किये जाते हैं और उनपर शासन करते हैं
(735) माधवः मधुवंश में उत्पन्न होने वाले हैं
(736) भक्तवत्सलः जो भक्तों के प्रति स्नेहयुक्त हैं
(737) सुवर्णवर्णः जिनका वर्ण सुवर्ण के समान है
(738) हेमांगः जिनका शरीर हेम(सुवर्ण) के समान है
(739) वरांगः जिनके अंग वर (सुन्दर) हैं
(740) चन्दनांगदी : जो चंदनों और अंगदों(भुजबन्द) से विभूषित हैं
(741) वीरहा : धर्म की रक्षा के लिए दैत्यवीरों का हनन करने वाले हैं
(742) विषमः जिनके समान कोई नहीं है
(743) शून्यः जो समस्त विशेषों से रहित होने के कारण शून्य के समान हैं
(744) घृताशी : जिनकी आशिष घृत यानी विगलित हैं
(745) अचलः जो किसी भी तरह से विचलित नहीं होते
(746) चलः जो वायुरूप से चलते हैं
(747) अमानी : जिन्हे अनात्म वस्तुओं में आत्माभिमान नहीं है
(748) मानदः जो भक्तों को आदर मान देते हैं
(749) मान्यः जो सबके माननीय पूजनीय हैं
(750) लोकस्वामी : चौदहों लोकों के स्वामी हैं
(751) त्रिलोकधृक् : तीनों लोकों को धारण करने वाले हैं
(752) सुमेधा : जिनकी मेधा अर्थात प्रज्ञा सुन्दर है
(753) मेधजः मेध अर्थात यज्ञ में उत्पन्न होने वाले हैं
(754) धन्यः कृतार्थ हैं
(755 सत्यमेधः जिनकी मेधा सत्य है
(756) धराधरः जो अपने सम्पूर्ण अंशों से पृथ्वी को धारण करते हैं
(757) तेजोवृषः आदित्यरूप से सदा तेज की वर्षा करते हैं
(758) द्युतिधरः द्युति को धारण करने वाले हैं
(759) सर्वशस्त्रभृतां वरः समस्त शस्त्रधारियों में श्रेष्ठ
(760) प्रग्रहः भक्तों द्वारा समर्पित किये हुए पुष्पादि ग्रहण करने वाले हैं
(761) निग्रहः अपने अधीन करके सबका निग्रह करते हैं
(762) व्यग्रः जिनका नाश नहीं होता
(763) नैकशृंगः चार सींगवाले हैं
(764) गदाग्रजः मंत्र से पहले ही प्रकट होते हैं
(765) चतुर्मूर्तिः जिनकी चार मूर्तियां हैं
(766) चतुर्बाहुः जिनकी चार भुजाएं हैं
(767) चतुर्व्यूहः जिनके चार व्यूह हैं
(768) चतुर्गतिः जिनके चार आश्रम और चार वर्णों की गति है
(769) चतुरात्मा : राग द्वेष से रहित जिनका मन चतुर है
(770) चतुर्भावः जिनसे धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष पैदा होते हैं
(771) चतुर्वेदविद् : चारों वेदों को जानने वाले
(772) एकपात् : जिनका एक पाद है
(773) समावर्तः संसार चक्र को भली प्रकार घुमाने वाले हैं
(774) निवृत्तात्मा : जिनका मन विषयों से निवृत्त है
(775) दुर्जयः जो किसी से जीते नहीं जा सकते
(776) दुरतिक्रमः जिनकी आज्ञा का उल्लंघन सूर्यादि भी नहीं कर सकते
(777) दुर्लभः दुर्लभ भक्ति से प्राप्त होने वाले हैं
(778) दुर्गमः कठिनता से जाने जाते हैं
(779) दुर्गः कई विघ्नों से आहत हुए पुरुषों द्वारा कठिनता से प्राप्त किये जाते हैं
(780) दुरावासः जिन्हे बड़ी कठिनता से चित्त में बसाया जाता है
(781) दुरारिहा : दुष्ट मार्ग में चलने वालों को मारते हैं
(782) शुभांगः सुन्दर अंगों से ध्यान किये जाते हैं
(783) लोकसारंगः लोकों के सार हैं
(784) सुतन्तुः जिनका तंतु – यह विस्तृत जगत सुन्दर हैं
(785) तन्तुवर्धनः उसी तंतु को बढ़ाते या काटते हैं
(786) इन्द्रकर्मा : जिनका कर्म इंद्र के कर्म के समान ही है
(787) महाकर्मा : जिनके कर्म महान हैं
(788) कृतकर्मा : जिन्होंने धर्म रूप कर्म किया है
(789) कृतागमः जिन्होंने वेदरूप आगम बनाया है
(790) उद्भवः जिनका जन्म नहीं होता
(791) सुन्दरः विश्व से बढ़कर सौभाग्यशाली
(792) सुन्दः शुभ उंदन (आर्द्रभाव) करते हैं
(793) रत्ननाभः जिनकी नाभि रत्न के समान सुन्दर है
(794) सुलोचनः जिनके लोचन सुन्दर हैं
(795) अर्कः ब्रह्मा आदि पूजनीयों के भी पूजनीय हैं
(796) वाजसनः याचकों को वाज(अन्न) देते हैं
(797) शृंगी : प्रलय समुद्र में सींगवाले मत्स्यविशेष का रूप धारण करने वाले हैं
(798) जयन्तः शत्रुओं को अतिशय से जीतने वाले हैं
(799) सर्वविज्जयी : जो सर्ववित हैं और जयी हैं
(800) सुवर्णबिन्दुः जिनके अवयव सुवर्ण के समान हैं
(801) अक्षोभ्यः जो राग द्वेषादि और देवशत्रुओं से क्षोभित नहीं होते
(802) सर्ववागीश्वरेश्वरः ब्रह्मादि समस्त वागीश्वरों के भी इश्वर हैं
(803) महाहृदः एक बड़े सरोवर समान हैं
(804) महागर्तः जिनकी माया गर्त (गड्ढे) के समान दुस्तर है
(805) महाभूतः तीनों काल से अनवच्छिन्न (विभाग रहित) स्वरुप हैं
(806) महानिधिः जो महान हैं और निधि भी हैं
(807) कुमुदः कु (पृथ्वी) को उसका भार उतारते हुए मोदित करते हैं
(808) कुन्दरः कुंद पुष्प के समान शुद्ध फल देते हैं
(809) कुन्दः कुंद के समान सुन्दर अंगवाले हैं
(810) पर्जन्यः पर्जन्य (मेघ) के समान कामनाओं को वर्षा करने वाले हैं
(811) पावनः स्मरणमात्र से पवित्र करने वाले हैं
(812) अनिलः जो इल (प्रेरणा करने वाला) से रहित हैं
(813) अमृतांशः अमृत का भोग करने वाले हैं
(814) अमृतवपुः जिनका शरीर मरण से रहित है
(815) सर्वज्ञः जो सब कुछ जानते हैं
(816) सर्वतोमुखः सब ओर नेत्र, शिर और मुख वाले हैं
(817) सुलभः केवल समर्पित भक्ति से सुखपूर्वक मिल जाने वाले हैं
(818) सुव्रतः जो सुन्दर व्रत(भोजन) करते हैं
(819) सिद्धः जिनकी सिद्धि दूसरे के अधीन नहीं है
(820) शत्रुजित् : देवताओं के शत्रुओं को जीतने वाले हैं
(821) शत्रुतापनः देवताओं के शत्रुओं को तपानेवाले हैं
(822) न्यग्रोधः जो नीचे की ओर उगते हैं और सबके ऊपर विराजमान हैं
(823) उदुम्बरः अम्बर से भी ऊपर हैं
(824) अश्वत्थः श्व अर्थात कल भी रहनेवाला नहीं है
(825) चाणूरान्ध्रनिषूदनः चाणूर नामक अन्ध्र जाति के वीर को मारने वाले हैं
(826) सहस्रार्चिः जिनकी सहस्र अर्चियाँ (किरणें) हैं
(827) सप्तजिह्वः उनकी अग्निरूपी सात जिह्वाएँ हैं
(828) सप्तैधाः जिनकी सात ऐधाएँ हैं अर्थात दीप्तियाँ हैं
(829) सप्तवाहनः सात घोड़े(सूर्यरूप) जिनके वाहन हैं
(830) अमूर्तिः जो मूर्तिहीन हैं
(831) अनघः जिनमे अघ(दुःख) या पाप नहीं है
(832) अचिन्त्यः सब प्रमाणों के अविषय हैं
(833) भयकृत् : भक्तों का भय काटने वाले हैं
(834) भयनाशनः धर्म का पालन करने वालों का भय नष्ट करने वाले हैं
(835) अणुः जो अत्यंत सूक्ष्म हैं
(836) बृहत् : जो महान से भी अत्यंत महान हैं
(837) कृशः जो अस्थूल हैं
(838) स्थूलः जो सर्वात्मक हैं
(839) गुणभृत् : जो सत्व, रज और तम गुणों के अधिष्ठाता हैं
(840) निर्गुणः जिनमे गुणों का अभाव है
(841) महान् : जो अंग, शब्द, शरीर और स्पर्श से रहित हैं और महान हैं
(842) अधृतः जो किसी से भी धारण नहीं किये जाते
(843) स्वधृतः जो स्वयं अपने आपसे ही धारण किये जाते हैं
(844) स्वास्यः जिनका ताम्रवर्ण मुख अत्यंत सुन्दर है
(845) प्राग्वंशः जिनका वंश सबसे पहले हुआ है
(846) वंशवर्धनः अपने वंशरूप प्रपंच को बढ़ाने अथवा नष्ट करने वाले हैं
(847) भारभृत् : अनंतादिरूप से पृथ्वी का भार उठाने वाले हैं
(848) कथितः सम्पूर्ण वेदों में जिनका कथन है
(849) योगी : योग ज्ञान को कहते हैं उसी से प्राप्त होने वाले हैं
(850) योगीशः जो अंतरायरहित हैं
(851) सर्वकामदः जो सब कामनाएं देते हैं
(852) आश्रमः जो समस्त भटकते हुए पुरुषों के लिए आश्रम के समान हैं
(853) श्रमणः जो समस्त अविवेकियों को संतप्त करते हैं
(854) क्षामः जो सम्पूर्ण प्रजा को क्षाम अर्थात क्षीण करते हैं
(855) सुपर्णः जो संसारवृक्षरूप हैं और जिनके छंद रूप सुन्दर पत्ते हैं
(856) वायुवाहनः जिनके भय से वायु चलती है
(857) धनुर्धरः जिन्होंने राम के रूप में महान धनुष धारण किया था
(858) धनुर्वेदः जो दशरथकुमार धनुर्वेद जानते हैं
(859) दण्डः जो दमन करनेवालों के लिए दंड हैं
(860) दमयिता : जो यम और राजा के रूप में प्रजा का दमन करते हैं
(861) दमः दण्डकार्य और उसका फल दम
(862) अपराजितः जो शत्रुओं से पराजित नहीं होते
(863) सर्वसहः समस्त कर्मों में समर्थ हैं
(864) अनियन्ता : सबको अपने अपने कार्य में नियुक्त करते हैं
(865) नियमः जिनके लिए कोई नियम नहीं है
(866) अयमः जिनके लिए कोई यम अर्थात मृत्यु नहीं है
(867) सत्त्ववान् : जिनमे शूरता-पराक्रम आदि सत्व हैं
(868) सात्त्विकः जिनमे सत्वगुण प्रधानता से स्थित है
(869) सत्यः सभी चीनों में साधू हैं
(870) सत्यधर्मपरायणः जो सत्य हैं और धर्मपरायण भी हैं
(871) अभिप्रायः प्रलय के समय संसार जिनके सम्मुख जाता है
(872) प्रियार्हः जो प्रिय ईष्ट वस्तु निवेदन करने योग्य है
(873) अर्हः जो पूजा के साधनों से पूजनीय हैं
(874) प्रियकृत् : जो स्तुतिआदि के द्वारा भजने वालों का प्रिय करते हैं
(875) प्रीतिवर्धनः जो भजने वालों की प्रीति भी बढ़ाते हैं
(876) विहायसगतिः जिनकी गति अर्थात आश्रय आकाश है
(877) ज्योतिः जो स्वयं ही प्रकाशित होते हैं
(878) सुरुचिः जिनकी रुचि सुन्दर है
(879) हुतभुक् : जो यज्ञ की आहुतियों को भोगते हैं
(880) विभुः जो सर्वत्र वर्तमान हैं और तीनों लोकों के प्रभु हैं
(881) रविः जो रसों को ग्रहण करते हैं
(882) विरोचनः जो विविध प्रकार से सुशोभित होते हैं
(883) सूर्यः जो श्री(शोभा) को जन्म देते हैं
(884) सविता : सम्पूर्ण जगत का प्रसव(उत्पत्ति) करने वाले हैं
(885) रविलोचनः रवि जिनका लोचन अर्थात नेत्र हैं
(886) अनन्तः जिनमे नित्य, सर्वगत और देशकालपरिच्छेद का अभाव है
(887) हुतभुक् : जो हवन किये हुए को भोगते हैं
(888) भोक्ता : जो जगत का पालन करते हैं
(889) सुखदः जो भक्तों को मोक्षरूप सुख देते हैं
(890) नैकजः जो धर्मरक्षा के लिए बारबार जन्म लेते हैं
(891 अग्रजः जो सबसे आगे उत्पन्न होता है
(892) अनिर्विण्णः जिन्हे सर्वकामनाएँ प्राप्त होनेकारण अप्राप्ति का खेद नहीं है
(893) सदामर्षी : साधुओं को अपने सम्मुख क्षमा करते हैं
(894) लोकाधिष्ठानम् : जिनके आश्रय से तीनों लोक स्थित हैं
(895) अद्भुतः जो अपने स्वरुप, शक्ति, व्यापार और कार्य में अद्भुत है
(896) सनात् : काल भी जिनका एक विकल्प ही है
(897) सनातनतमः जो ब्रह्मादि सनतानों से भी अत्यंत सनातन हैं
(898) कपिलः बडवानलरूप में जिनका वर्ण कपिल है
(899) कपिः जो सूर्यरूप में जल को अपनी किरणों से पीते हैं
(900) अव्ययः प्रलयकाल में जगत में विलीन होते हैं
(901) स्वस्तिदः भक्तों को स्वस्ति अर्थात मंगल देते हैं
(902) स्वस्तिकृत् : जो स्वस्ति ही करते हैं
(903) स्वस्ति : जो परमानन्दस्वरूप हैं
(904) स्वस्तिभुक् : जो स्वस्ति भोगते हैं और भक्तों की स्वस्ति की रक्षा करते हैं
(905) स्वस्तिदक्षिणः जो स्वस्ति करने में समर्थ हैं
(906) अरौद्रः कर्म, राग और कोप जिनमे ये तीनों रौद्र नहीं हैं
(907) कुण्डली : सूर्यमण्डल के समान कुण्डल धारण किये हुए हैं
(908) चक्री : सम्पूर्ण लोकों की रक्षा के लिए मनस्तत्त्वरूप सुदर्शन चक्र धारण किया है
(909) विक्रमी : जिनका डग तथा शूरवीरता समस्त पुरुषों से विलक्षण है
(910) ऊर्जितशासनः जिनका श्रुति-स्मृतिस्वरूप शासन अत्यंत उत्कृष्ट है
(911) शब्दातिगः जो शब्द से कहे नहीं जा सकते
(912) शब्दसहः समस्त वेद तात्पर्यरूप से जिनका वर्णन करते हैं
(913) शिशिरः जो तापत्रय से तपे हुओं के लिए विश्राम का स्थान हैं
(914) शर्वरीकरः ज्ञानी-अज्ञानी दोनों की शर्वरीयों (रात्रि) के करने वाले हैं
(915) अक्रूरः जिनमे क्रूरता नहीं है
(916) पेशलः जो कर्म, मन, वाणी और शरीर से सुन्दर हैं
(917) दक्षः बढ़ा-चढ़ा, शक्तिमान तथा शीघ्र कार्य करने वाला ये तीनों दक्ष जिनमे है
(918) दक्षिणः जो सब ओर जाते हैं और सबको मारते हैं
(919) क्षमिणांवरः जो क्षमा करने वाले योगियों आदि में श्रेष्ठ हैं
(920) विद्वत्तमः जिन्हे सब प्रकार का ज्ञान है और किसी को नहीं है
(921) वीतभयः जिनका संसारिकरूप भय बीत(निवृत्त हो) गया है
(922) पुण्यश्रवणकीर्तनः जिनका श्रवण और कीर्तन पुण्यकारक है
(923) उत्तारणः संसार सागर से पार उतारने वाले हैं
(924) दुष्कृतिहा : पापनाम की दुष्क्रितयों का हनन करने वाले हैं
(925) पुण्यः अपनी स्मृतिरूप वाणी से सबको पुण्य का उपदेश देने वाले हैं
(926) दुःस्वप्ननाशनः दुःस्वप्नों को नष्ट करने वाले हैं
(927) वीरहा : संसारियों को मुक्ति देकर उनकी गतियों का हनन करने वाले हैं
(928) रक्षणः तीनों लोकों की रक्षा करने वाले हैं
(929) सन्तः सन्मार्ग पर चलने वाले संतरूप हैं
(930) जीवनः प्राणरूप से समस्त प्रजा को जीवित रखने वाले हैं
(931) पर्यवस्थितः विश्व को सब ओर से व्याप्त करके स्थित है
(932) अनन्तरूपः जिनके रूप अनंत हैं
(933) अनन्तश्रीः जिनकी श्री अपरिमित है
(934) जितमन्युः जिन्होंने मन्यु अर्थात क्रोध को जीता है
(935) भयापहः पुरुषों का संस्कारजन्य भय नष्ट करने वाले हैं
(936) चतुरश्रः न्याययुक्त
(937) गभीरात्मा : जिनका मन गंभीर है
(938) विदिशः जो विविध प्रकार के फल देते हैं
(939) व्यादिशः इन्द्रादि को विविध प्रकार की आज्ञा देने वाले हैं
(940) दिशः सबको उनके कर्मों का फल देने वाले हैं
(941) अनादिः जिनका कोई आदि नहीं है
(942) भूर्भूवः भूमि के भी आधार है
(943) लक्ष्मीः पृथ्वी की लक्ष्मी अर्थात शोभा हैं
(944) सुवीरः जो विविध प्रकार से सुन्दर स्फुरण करते हैं
(945) रुचिरांगदः जिनकी अंगद(भुजबन्द) कल्याणस्वरूप हैं
(946) जननः जंतुओं को उत्पन्न करने वाले हैं
(947) जनजन्मादिः जन्म लेनेवाले जीव की उत्पत्ति के कारण हैं
(948) भीमः भय के कारण हैं
(949) भीमपराक्रमः जिनका पराक्रम असुरों के भय का कारण होता है
(950) आधारनिलयः पृथ्वी आदि पंचभूत आधारों के भी आधार है
(951) अधाता : जिनका कोई धाता(बनाने वाला) नहीं है
(952) पुष्पहासः पुष्पों के हास (खिलने)के समान जिनका प्रपंचरूप से विकास होता है
(953) प्रजागरः प्रकर्षरूप से जागने वाले हैं
(954) ऊर्ध्वगः सबसे ऊपर हैं
(955) सत्पथाचारः जो सत्पथ का आचरण करते हैं
(956) प्राणदः जो मरे हुओं को जीवित कर सकते हैं
(957) प्रणवः जिनके वाचक ॐ कार का नाम प्रणव है
(958) पणः जो व्यवहार करने वाले हैं
(959) प्रमाणम् : जो स्वयं प्रमारूप हैं
(960) प्राणनिलयः जिनमे प्राण अर्थात इन्द्रियां लीन होती है
(961) प्राणभृत् : जो अन्नरूप से प्राणों का पोषण करते हैं
(962) प्राणजीवनः प्राण नामक वायु से प्राणियों को जीवित रखते हैं
(963) तत्त्वम् : तथ्य, अमृत, सत्य ये सब शब्द जिनके वाचक हैं
(964) तत्त्वविद् : तत्व अर्थात स्वरुप को यथावत जानने वाले हैं
(965) एकात्मा : जो एक आत्मा हैं
(966) जन्ममृत्युजरातिगः जो न जन्म लेते हैं न मरते हैं
(967) भूर्भुवःस्वस्तरुः भू,भुवः और स्वः जिनका सार है उनका होमादि करके प्रजा तरती है
(968) तारः संसार सागर से तारने वाले हैं
(969) सविताः सम्पूर्ण लोक के उत्पन्न करने वाले हैं
(970) प्रपितामहः पितामह ब्रह्मा के भी पिता है
(971) यज्ञः यज्ञरूप हैं
(972) यज्ञपतिः यज्ञों के स्वामी हैं
(973) यज्वा : जो यजमान रूप से स्थित हैं
(974) यज्ञांगः यज्ञ जिनके अंग हैं
(975) यज्ञवाहनः फल हेतु यज्ञों का वहन करने वाले हैं
(976) यज्ञभृद् : यज्ञ को धारण कर उसकी रक्षा करने वाले हैं
(977) यज्ञकृत् : जगत के आरम्भ और अंत में यज्ञ करते हैं
(978) यज्ञी : अपने आराधनात्मक यज्ञों के शेषी हैं
(979) यज्ञभुक् : यज्ञ को भोगने वाले हैं
(980) यज्ञसाधनः यज्ञ जिनकी प्राप्ति का साधन है
(981) यज्ञान्तकृत् : यज्ञ के फल की प्राप्ति कराने वाले हैं
(982) यज्ञगुह्यम् : यज्ञ द्वारा प्राप्त होने वाले
(983) अन्नम् : भूतों से खाये जाते हैं
(984) अन्नादः अन्न को खाने वाले हैं
(985) आत्मयोनिः आत्मा ही योनि है इसलिए वे आत्मयोनि है
(986) स्वयंजातः निमित्त कारण भी वही हैं
(987) वैखानः जिन्होंने वराह रूप धारण करके पृथ्वी को खोदा था
(988) सामगायनः सामगान करने वाले है
(989) देवकीनन्दनः देवकी के पुत्र
(990) स्रष्टा : सम्पूर्ण लोकों के रचयिता हैं
(991) क्षितीशः क्षिति अर्थात पृथ्वी के ईश (स्वामी) हैं
(992) पापनाशनः पापों का नाश करने वाले हैं
(993) शंखभृत् : जिन्होंने पांचजन्य नामक शंख धारण किया हुआ है
(994) नन्दकी : जिनके पास विद्यामय नामक खडग है
(995) चक्री : जिनकी आज्ञा से संसारचक्र चल रहा है
(996) शार्ङ्गधन्वा : जिन्होंने शारंग नामक धनुष धारण किया है
(997) गदाधरः जिन्होंने कौमोदकी नामक गदा धारण किया हुआ है
(998) रथांगपाणिः जिनके हाथ में रथांग अर्थात चक्र है
(999) अक्षोभ्यः जिन्हे क्षोभित नहीं किया जा सकता
(1000) सर्वप्रहरणायुधः प्रहार करने वाली सभी वस्तुएं जिनके आयुध हैं